रक्सौल।( vor desk) ।कोरोना काल मे एक ओर जहां छात्र फी व और फॉर्म भरने की राशि को ले कर परेशान हैं।वहीं कॉलेज में अवैध उगाही जारी है।
इसी क्रम में शहर के सभी +2 स्कूलों एवं कॉलेजों सहित खासकर एसडीबीएम महिला कॉलेज में दाखिले और इंटर मार्कशीट, महाविद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र एवं चरित्र प्रमाण पत्र के नाम पर अधिक रकम वसूले जाने का आरोप लगा है।
इसके विरोध में छात्र एकता, युवा सहयोग दल के सदस्यों ने जम कर विरोध किया । छात्रों व संगठन सदस्यों ने हंगामा कर कॉलेज परिसर में धरने पर बैठने की चेतावनी भी दी है। दल ने आरोप लगाया है कि कई दिनों से इंटरमीडिएट कॉलेजों में दाखिले चल रहे हैं, जिसमें शिक्षा विभाग द्वारा लगाए गए नियमों को अनदेखा कर कॉलेज प्रशासन द्वारा नए नियम लागू कर छात्र छात्राओं से अवैध वसूली किया जा रहा है। जिसकी सूचना मिलने के बावजूद भी आखिर किस वजह से शिक्षा विभाग मौन है। इसका जवाब मिलना चाहिए।
बताया गया है कि इस उगाही के विरोध में विगत कई दिनों से सभी कॉलेजों में विरोध प्रदर्शन जारी है। महिला कॉलेज के छात्राओं द्वारा मिले सूचना के बाद युवा सहयोग दल के सदस्यों द्वारा अवैध वसूली के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
उक्त बावत दल ने बताया कि इसके बाद घबराए कॉलेज प्रशासन ने अवैध वसूली को रोक कर जिन छात्राओं से अवैध वसूली किए गए थे, उन छात्राओं को रुपए लौटाया और साथी यह भी स्वीकार किया कि कॉलेज द्वारा जितने रुपये का रसीद दिया जा रहा है, उतना ही रुपया छात्राओं से लिया जाएगा। उसी क्रम में युवा सहयोग दल के महासचिव संतोष कुमार ने बताया कि जिलास्तरीय पदाधिकारियों से लैंडलाइन नंबर पर छात्र छात्राओं से कॉलेज द्वारा अवैध वसूली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया गया है। लेकिन, कहीं से भी सकारात्मक जवाब नहीं मिल सका। इस सब को देखते हुए दल के महासचिव सन्तोष ने कहा कि कहीं ना कहीं कोई बात है, इसी वजह से कॉलेज प्रशासन बिना किसी डर भय के छात्र छात्राओं से अवैध वसूली कर रहे हैं।
दल के सदस्यों ने कहा कि अगर विरोध प्रदर्शन करने पर भी कॉलेज प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा अगर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो छात्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगे। जिसके जिम्मेवार शिक्षा पदाधिकारी और कॉलेज प्रशासन होंगे। साथ ही दल के महासचिव ने यह भी बताया कि राज्य में लगातार लॉकडाउन जारी है जिसकी वजह से सभी कार्य ठप हैं।लोग बेरोजगार बैठे हुए हैं वही कॉलेजों द्वारा और बिहार सरकार द्वारा छात्रों से नामांकन के नाम पर अवैध रुपए वसूले जा रहे हैं।
प्रदर्शन में दल के, नगर अध्यक्ष समर्जित कुमार, नीरज कुशवाहा, अरुण कुमार, जिला मीडिया प्रभारी अनमोल तिवारी, निशांत पटेल, चंद्र मोहन तिवारी, प्रकाश श्रीवास्तव, मुकेश कुमार व लव सिंह राजपूत आदि उपस्थित थे