रक्सौल (vor desk)।आगामी विधानसभा चुनाव 2020 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना है।इसमें आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है। इसलिए इस कार्य मे पूर्ण रूप से सजगता व पारदर्शिता बरतनी होगी।
उक्त बातें निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ आरती ने गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारी को लेकर आयोजित 10 रक्सौल विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर मजिस्ट्रेटों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहीं।
एसडीओ आरती ने इस दौरान चुनाव सम्बन्धी नए दिशा निर्देश से भी अवगत कराते हुए कहा कि नियमो का शत प्रतिशत अनुपालन कर्यव्य है।जिसमे कोई कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी।
उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों से अपने – अपने क्षेत्र में जाकर मतदान केंद्रों व उसमें पेयजल, शौचालय, बिजली , रैम एवं शेड की अद्यतन स्थिति को जांच करने का निर्देश दिया।
वहीं मतदान केंद्रों तक पहुंचने वाले संपर्क पथों का भौतिक सत्यापन कर जांच प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया।
साथ ही गांव – गांव में मतदाताओं के बीच जाकर मतदान के प्रति जागरूक करने एवं हर मतदान केन्द्र पर दिव्यांग मतदाताओं की पहचान कर उसकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
इसी तरह संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान करने का निर्देश दिया गया।
मौके पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, बी डी ओ संदीप सौरभ, आशीष कुमार मिश्र सहित सभी 26 सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद थे।