वैश्विक रूप से फैले कोरोना संक्रमण के कारण रक्सौल में गणेश चतुर्थी पर मेला या शोभा यात्रा के आयोजन की अनुमति नही होगी। मुहर्रम पर तजिया पर जुलुस भी नही निकलेगा।डीजे बजाने की अनुमति भी नही होगी। इस आशय की अपील शांति समिति की बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों ने की।कहा कि नियम उल्लंघन पर कार्रवाई की जाएगी।
रक्सौल नगर थाना और हरैया थाना में शांति समिति की बैठक बीडीओ संदिप सौरभ व सीओ विजय कुमार,थानाध्यक्ष अभय कुमार,हरैया थानाध्यक्ष गौतम कुमार के नेतृत्व मे सम्पन्न हुआ। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की शहर में मोहर्रम के दौरान जुलूस नहीं निकलेगी।
वहीं गणेश चतुर्दशी को ले गणेश भगवान की प्रतिमा व पंडाल निर्माण तथा शोभा यात्रा व मेला पर पूर्ण रोक रहेगी।अपील की गई कि पूजा घर पर ही करें।
इस दौरान जदयू के महम्मद एहतेशाम, भाजपा के राजकुमार गुप्ता, हरनाही मुखिया मो खालिद, राजद के फखरुद्दीन आलम, वार्ड पार्षद रवी कुमार गुप्ता, आलाऊद्दीन,मुश्ताक आलम ,कमलेश कुमार,वार्ड पार्षद जितेन्द्र दत्ता, कन्हैया सर्राफ, वार्ड पार्षद चीनी राम, तारिक जमाल मुखिया,समसुद्दीन आलम,राजकिशोर भगत, सौहैल, चंचल राय,मंजू साह,बिद्यार्थी परिषद से कमलेश कुमार,सरपंच मीर हसन,अनवारुल हक सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।