पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी के 76वें जन्मोत्सव के अवसर पर एसएसबी द्वारा सद्भावना दिवस कार्यक्रम का आयोजन
रक्सौल।(vor desk )। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 47 वीं बटालियन मुख्यालय एवं सभी समवाय/सीमा चौकियों में उप कमांडेंट सह कार्यवाहक कमांडेंट एनेन्द्र मनी सिंह की अगुवाई में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी के 76 वें जन्मोत्सव के अवसर पर सद्भावना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में श्री सिंह द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों को यह शपथ दिलाया गया कि सद्भावना का मतलब एक-दूसरे के प्रति अच्छी भावना रखना है।
स्व. राजीव गाँधी का उद्देश्य था कि देश के सभी जाति धर्म के लोग एक-दूसरे से प्यार करे। भारत देश एक विकसित देश बन जाये।
भारत को एक विकसित देश बनाने की उनकी दूर दृष्टि स्पष्ट रूप से देश के लिए किए गए आर्थिक और सामाजिक कार्यो को देखकर समझा जा सकता है। इसी विचारधारा को ध्यान में रखकर जवाहर नवोदय विद्यालय जैसे बोर्डिंग स्थापना की जो कि हर जिले में स्थित है और सद्भावना बढ़ाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रहे है। यह भी कहा गया कि एसएसबी का आदर्श वाक्य सेवा, सुरक्षा व बंधुत्व भी इसी विचारधारा से मेल खाता है।
वहीं कार्यक्रम को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ करने के बाद सभी अधिकारियों व जवानों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।