रक्सौल।( vor desk )। बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन शाखा रक्सौल द्वारा आदापुर तथा रक्सौल के भेलाही बाजार एवं आस पास के गांवों के लिए आक्सीजन बैंक की शुरूआत की गई है। आदापुर में इसकी जिम्मेवारी रमेश सिंह व भेलाही में पूर्व मुखिया अजय पटेल को मिली है । इसकी जानकारी सम्मेलन के अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने दी है।
बता दे कि कोरोना संक्रमण के कारण सांस की तकलीफ के बाद ऑक्सीजन के अभाव में हो रही मौत को देखते हुए रक्सौल में ऑक्सीजन बैंक की पहल की गई थी।
रक्सौल शाखा द्वारा रक्सौल शहर के साथ साथ आदापुर और भेलाही मे आक्सीजन उपलब्ध कराई गई है।जरूरत के अनुसार इसका और विस्तार किया जाएगा।
इस बाबत सम्मेलन के अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने बताया कि मानव सेवा हमारा मिशन है।इसी के तहत रक्सौल में केवल दस ऑक्सीजन सिलेंडर से शुरुवात की गई थी।लेकिन,अब रक्सौल में करीब 25 सिलेंडर की सेवा मौजूद है।जो निःशुल्क है। इस मानव सेवा के कार्य के लिए बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन शाखा रक्सौल के सभी सदस्य सक्रिय सहयोग दे रहे हैं।उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ी तो पंचायत स्तर पर इस सेवा का विस्तार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण रोक थाम के लिए होम्योपैथी की दवा आर्सेनिक एल्बा 30 भी लगातार वितरित किया जा रहा है।जो भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा एप्रूव्ड है।