रक्सौल।(vor desk)।बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य व आम लोगों को प्रेरित करने हेतु अनुमंडल परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान एसडीओ सुश्री आरती ने पौधे लगाया और सन्देश दिया कि प्रकृति संरक्षण व पौधरोपण जीवन के लिए जरूरी है।
वहीं,डीएसपी संजय कुमार झा ने भी पौधारोपण कर लोगों को जागरूक किया और कहा कि पौधे के महत्व को समझना होगा।उन्होंने कहा कि हम पेड़-पौधे लगाकर आने वाले भविष्य को बेहतर बना सकते हैं। मौके पर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी आनंद प्रकाश के साथ अवर निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार, बीडीओ संदीप सौरभ, अंचलाधिकारी विजय कुमार व इंस्पेक्टर अभय कुमार आदि ने भी वृक्षारोपण कर पृथ्वी को हरा-भरा बनाने का संदेश दिया।
- प्रकृति, जीवात्मा व पुण्य की दृष्टि से पौधरोपण श्रेष्ठ कर्म
रामगढ़वा । प्रकृति जीवात्मा,और पुण्य की दृष्टि से पौधारोपण एक श्रेष्ठ कर्म है। विशेषकर बढ़ते प्रदूषण और पर्यावरण के असंतुलन को दूर करने की दिशा में पौधरोपण अभियान प्रशंसनीय है।उक्त बातें बीडीओ राकेश कुमार ने रामगढ़वा प्रखंड कार्यालय स्थित मनरेगा पार्क में बिहार पृथ्वी दिवस के मौके पर रविवार को वृक्षारोपण करते हुए कही ।वही दूसरी ओर पीओ अश्विनी कुमार ने रविवार को बिहार पृथ्वी दिवस के मौके पर आयोजित वृक्षारोपण अभियान को शुभारंभ करते हुए रामगढ़वा के मुरला पंचायत अवस्थित गांधी कुष्ठाश्रम में उपस्थित लोगों से कही ।इस दौरान पूरे प्रखंड के सोलह पंचायतों में तकरीबन बीस हजार पौधे लगाए गए ।जबकि जीविका समूह द्वारा तेरह हजार पांच सौ विभिन्न सार्वजनिक जगहों पर वृक्ष लगाया गया ।मौके पर मुरला मुखिया पति मोहम्मद बरकतुल्लाह, चम्पापुर मुखिया पति शमशुल जोहा अंसारी,रामगढ़वा मुखिया चंद्रिका प्रसाद,मुन्ना सिंह ,जीविका बीपीएम दीपक पासवान,नन्दू राम,रामबाबू कुमार,मोसैयब अंसारी,कृष्णा सिंह सहित सभी मौजूद थे ।वही बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर लायंस क्लब इंद्रधनुष के द्वारा प्रखंड परिसर में लायन्स डेजी सिंह के द्वारा वृक्षारोपण किया गया । उन्होंने बताया कि बिहार पृथ्वी दिवस 2020 के मिशन 2.5 करोड़ पौधारोपण के तहत माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो अभियान चलाया है उसे हम सभी मिलकर पूरा करेंगे।