रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल अनुमंडल पदाधिकारी आरती कुमारी ने प्रखंड आपूर्ति कार्यालय (रक्सौल )के कार्यपालक सहायक राजीव कुमार को कोरोना महामारी के बीच अनुपस्थित।रहने व कार्य मे अनियमितता बरतने के मामले को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी कपिल शीर्षत कपिल अशोक को रिपोर्ट प्रेषित की है ।जिसमे उन्हें सेवा मुक्त करने की अनुशंसा की गई है।
इस मामले में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा राजीव कुमार पर अपने कर्तव्य का पालन नही करना, अनाधिकृत अनुपस्थिति ,अनुशासनहीनता ,सरकारी कार्य मे जानबूझकर बाधा उत्पन्न करने और लापरवाही बरतने संबंधी गंभीर आरोप प्रतिवेदित किया हैं ।जिसके बाद जिलाधिकारी को एसडीओ ने रिपोर्ट की है।
रिपोर्ट में कहा गया है श्री कुमार के द्वारा कोविड 19 की गम्भीर महामारी की स्थिति में सभी पदाधिकारियों / कर्मचारियों की मुख्यालय में उपस्थिति एवं मोबाइल पर संपर्क हेतु उपलब्ध रहने संबंधी आदेश का भी धृष्टतातापूर्वक उलंघन किया जा रहा है।जिसको ले कर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि श्री राजीव कुमार के घोर लापरवाही अनाधिकृत अनुपस्थिति से लोक शिकायत आरoसीo-1एवं 2 का कार्य खाद्यान एवं किरासन जैसे महत्वपूर्ण आवंटन के कार्य प्रखंड एसoआईoओo का कार्य बाधित है।जिसको ले कर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रक्सौल पूर्वी चंपारण के प्रतिवेदन /अनुशसा के आलोक में राजीव कुमार के विरुद्ध उचित करवाई करते हुए सेवा मुक्त करने की अनुशंसा की गई हैं।साथ ही उक्त पद पर योग्य कार्यपालक सहायक के पदस्थापना का अनुरोध किया गया है।
बताया गया है कि राजीव कुमार ने 17 जुलाई 2020 को यहां योगदान किया था।जिसके बाद 31 जुलाई को स्पष्टी करण के जवाब में अपना घर पिपरा बताते हुए आने जाने में परेशानी का जिक्र किया।और इसी बीच वे सर्दी खांसी आदि बीमारी का जिक्र करते हुए छुट्टी का आवेदन दिया।उसके बाद से वे लगातार गायब रहे।(रिपोर्ट:राकेश कुमार )