Saturday, September 21

केंद्रीय मंत्री गडकरी के कार्यक्रम से पीएम नरेंद्र मोदी नदारद,भाजपा के चाणक्य अमित शाह भी नही दिखे!

रक्सौल से उठा सियासी गुब्बार,चर्चा सरेआम ‘क्या गडकरी बनेंगे पीएम मोदी की राह में रोड़ा?

रक्सौल।( Vor desk )।रक्सौल में राष्ट्रीय राज मार्ग 28 ए सड़क के पुर्न निर्माण व चौड़ीकरण का शिलान्यास करने आये केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के मंच एवम तोरण द्वारों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के तस्वीर नही लगाए जाने को ले कर सियासी बवंडर मच गया है।भाजपा खेमे में जहां गुटबाजी के संकेत मिल रहे हैं।वहीं विपक्ष इस पर काफी धारदार है।राजनीतिक अटकलबाजियों के बीच इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकल्प के तौर पर उभरते गडकरी खेमे की मज़बूत खेमेबाजी की कड़ी के रूप में देखा जा रहा है।वहीं,सत्ता पक्ष के धुरंधर रक्सौल के इस मंच से पीएम मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के विकल्प के रूप में गडकरी के नाम को नई इबारत लिखने की दावेदारी के रूप में देख रहे हैं।राजनीतिक प्रेक्षकों का मानना है कि राष्ट्रीय स्तर पर गडकरी के सरकार के क्रिया कलापो के खिलाफ आ रहे बयानबाजी को इस मसले से बल मिला है।एकाएक अंतराष्ट्रीय स्तर के इस शहर रक्सौल के मंच से दो दो कद्दावर केंद्रीय मंत्रियों की उपस्थिति में अग्रिम पंक्ति के दोनों नेताओं का फोटो,बैनर,पोस्टर नदारद रहना दलीय गुटबन्दी की ओर इशारा कर रहा है।वैसे तो इस मंच पर स्थानीय विधायक डॉ0 अजय कुमार सिंह भी नही दिखे।जबकि, स्थानीय सांसद डॉ0 संजय जायसवाल के पक्ष में केंद्रीय मंत्री गडकरी के पक्ष में जम कर कशीदे काढ़े।और डॉ0 जायसवाल को एक दमदार सांसद के रूप में प्रस्तुत करते हुए कहा कि मेरे साथ ही पीएम मोदी सहित पूरा दल उनके साथ मजबूती से खड़ा है।उन्होंने जोर दार शब्दो मे डॉ0 जायसवाल को जीता कर संसद में भेजने की पैरविकारी भी पश्चिम चंपारण संसदीय क्षेत्र की जनता से की।बता दे कि श्री गडकरी भाजपा के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं।उन्हें भाजपा समेत एनडीए के कद्दावर नेता के रूप में जाना जाता है।राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि वे आगामी पीएम के रूप में संघ की पहली पसंद हैं।इसे ले कर राष्ट्रीय स्तर पर भी अटकलबाजियों का माहौल गर्म है।चुकि, यह कार्यक्रम राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण की ओर से आयोजित था।जिसमे विभागीय मंत्री का पोस्टर बैनर लगा।पर,पीएम गायब रहे।जबकि,सरकारी विज्ञापनों व कार्यक्रमो में पीएम व सीएम के अलावे अन्य मंत्रियों का पोस्टर- फ़ोटो लगाने का प्रावधान नही है।
इधर,गर्म सियासत पर चुटकी लेते हुए महागठबंधन के वरीय नेता सह नरकटिया विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक डॉ0 शमीम अहमद ने कहा कि भाजपा में सब कुछ ठीक ठाक नही चल रहा है।वैसे भी अपने ही सरकार के खिलाफ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी लगातार विरोधी तेवर अपनाएं हुए हैं।यह दुर्भाग्य पूर्ण है ।केंद्र सरकार के विभागीय कार्यक्रम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो गायब रहना सवालो के घेरे में है।वैसे तो उन्होंने इस शिलान्यास कार्यक्रम को चुनावी स्टन्ट करार देते हुए कहा कि इस निर्माणाधीन कार्यो का शिलान्यास ही समझ से परे है।जो आम चुनाव के दो महीने पूर्व किया जाना सरासर क्षेत्रीय जनता की आंखों में धूल झोंकने के समान है।ये पब्लिक है।सब जानती है।
हालाँकि,भाजपा के सांगठनिक जिला रक्सौल इकाई के भाजपा उपाध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि डॉ0 प्रो0 अनिल कुमार सिन्हा ने इस मसले उठे बवंडर पर बचाव में कहा कि यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नही था।उन्होंने कहा कि श्री गडकरी ने खुद अपने सम्बोधन पीएम मोदी का जिक्र किया।पार्टी के बैनर पोस्टर पर पीएम की तस्वीरे थी।आमन्त्रण पत्र में पक्ष विपक्ष के सभी क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों का नाम छपा था।बेवजह इस मुद्दे को तूल दिया जा रहा है।( रिपोर्ट:एम राम/साथ मे मनोज कुमार )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!