रक्सौल।( vor desk )।भारतीय जनता युवा मोर्चा ने 5 अगस्त को दीपावली मनाने का निर्णय लिया है। उक्त निर्णय भाजयुमो कार्यकर्ताओं की बैठक में लिया गया जिसकी अध्यक्षता भाजयुमो के जिला अध्यक्ष प्रो0 मनीष दुबे ने किया। प्रो0 दुबे ने कहा कि 5 अगस्त भारत के इतिहास में एक ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व विजय दिवस है ।जिसके लिए विगत 500 वर्षों से लगातार आंदोलन चलता रहा, हज़ारों ने अपनी कुर्बानियां दी। अनेकों पीढियां समाप्त हो गई और आज विश्व के करोड़ों का सपना साकार होने जा रहा है।पूरे विश्व टकटकी लगाए उस दिन की प्रतीक्षा कर रहा है जब देश के आन बान शान के प्रतीक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे।यह दिन भारत ही नहीं बल्कि विश्व में रह रहे करोडों के लिए सांस्कृतिक दासता से मुक्ति का दिन है।प्रो0 दुबे ने कहा है हम गौरवशाली हैं कि इस दिन को अपनी आंखों से देखेंगे। उन्होंने कहा कि उस दिन दीपावली मनाया जाएगा।प्रत्येक घरों में दीप प्रज्वलित कर भगवान राम की आराधना की जाएगी। राम सिर्फ एक वर्ग , समुदाय या धर्म का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं बल्कि भारतीय संस्कृति और सभ्यता के आदर्श हैं। विदेशी आक्रान्ताओं ने हमारे आराध्य के भव्य मंदिर को गिराकर, लूटकर हमारे अस्मिता के साथ खिलवाड़ किया था। भाजयुमो प्रत्येक मंदिर में दीया, बत्ती बांटेगा एवं पूरे रक्सौल सहित गांवों में दीया जलाया जाएगा। मुहल्लों एवं बाजार में भी दीया-बत्ती वितरित किया जाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर आम लोगों से 5 अगस्त को दीवाली मनाने की अपील की गई।बैठक में शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रो0 डॉ0 अनिल कुमार सिन्हा, भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री ई0 जितेंद्र कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुड्डू सिंह,जिला प्रवक्ता राजकिशोर राय भगत, ई0 प्रवीर रंजन, राम शर्मा ,मयंकेश्वर कुमार, प्रेम गुप्ता, प्रभात वर्णवाल, विजय कुशवाहा, मदन पटेल, रतन गुप्ता, हार्दिक वर्णवाल ,संजय पटेल ,डॉ0 शंकर ठाकुर, डॉ0 अनिल कुमार ,रबीन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।