Monday, November 25

भाजपा से डरते हैं सीएम नीतीश कुमार,इसीलिए स्वास्थ्य मंत्री का नही मांगते हैं इस्तीफा:राम बाबू यादव

मूलभुत सुविधाओं से रक्सौल वासियों को सांसद व विधायक ने रखा है दूर,ताकि शिलान्यास कर बटोर सके वोट: रामबाबू यादव

रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी व कांग्रेस नेता राम बाबू यादव के नेतृत्व में महागठबंधन के नेताओं की एक बैठक बुधवार को आहूत की गई ।जिसे सम्बोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है ।यह सरकार कोरोना से लड़ने में पूरी तरह विफल है। साथ ही रक्सौल के पीएचसी पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि यहॉं का अस्पताल खुद ही बीमार हो गया है ।स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सांसद और विधायक ने तो रक्सौल को नर्क में ही तब्दील कर दिया है। रक्सौल वासियों को सभी प्रकार के मूलभूत सुविधाओं से जान बूझ कर दूर रखा गया है।ताकि शिलान्यास व उद्घाटन कर वोट बटोरा जा सके।

उन्होंने कहा कि दोनो डॉक्टरों ने रक्सौल की सेहत खराब कर रखी है।वे न तो एक अदद अच्छी सड़क दे पाए और न ही स्वास्थ्य सुविधाओं का कोई व्यवस्था कर सके। उन्होंने आरोप किया कि सांसद और विधायक ने चुनाव के समय सिर्फ रक्सौल वासियों का उपयोग केवल वोट बटोरने के लिए ही किया है। काश ऐसे निकम्मे जनप्रतिनिधियों को ईश्वर सद्बुद्धि प्रदान करता।
साथ ही श्री यादव ने अधिकारियों पर भी तंज कसते हुए कहा कि अधिकारी और पदाधिकारी सिर्फ उगाही में मस्त हैं। उन्हें जनता के किसी कार्य से कोई सरोकार नही है। इस महामारी में सभी गरीब परिवारों को राशनकार्ड बनवाकर सभों को राशन की व्यवस्था करवानी चाहिए। ताकि इस महामारी में कोई परिवारी भूखा न सोए।उन्होंने राज्य के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश जी आपकी डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल है ।आपको आगे आकर जनता का सामना करना चाहिए और जवाब देना चाहिए। आपको अविलम्ब स्वास्थ्य मंत्री जी को बर्खास्त करना चाहिए। परन्तु आपने तो उन्हें बर्खास्त करने के बदले स्वास्थ्य सचिव को ही बर्खास्त कर दिया। क्योंकि आप भाजपा से डरते हैं।

उन्होंने कहा कि अब भी वक्त है।आप आगे आइये और बिहार के जनता की सूधी लीजिए। इस बैठक में राजद के वरीय नेता हीरालाल साह,समाजसेवी रिज़वान अंसारी,हैदर अंसारी,राजद जिला महासचिव कमरुद्दीन मंसूरी,जाप नेता कृष्ण प्रसाद गुप्ता,काँग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ब्रजभूषण पांडेय,रालोसपा के सुनील कुशवाहा,रामनारायण भारती, जवाहिर प्रसाद,योगी महतो आदि कई लोगों ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!