रक्सौल।(vor desk)। जनता कोरोना व बाढ़ से त्रस्त और सीएम नीतीश कुमार वर्चुअल रैली में व्यस्त हैं। बाढ़ से लोग तबाह हैं।जान माल की क्षति हो रही है। परन्तु इस सरकार के कानों में जूं तक नही रेंग रही है। उक्त बातें काँग्रेस नेता सह रक्सौल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रामबाबू यादव ने रक्सौल प्रखंड के दर्जनों गांव के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करते हुए कहा। साथ ही श्री यादव ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि भी लोगों की सूद नही ले रहे हैं। आज रक्सौल प्रखंड के दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी घुस चुका आम लोगों की जिंदगी तबाह हो गयी है किसानों की हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो गयी है। बाढ़ राहत और बचाव के नाम पर कोई प्रबंध सरकार की ओर से नही किया गया है।
श्री यादव ने तंज कसते हुए एनडीए गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि जब बिहार और देश कोरोना और अब बाढ़ से लड़ रहा है ऐसे समय मे सभी विधायक और मंत्री वर्चुअल रैली मे व्यस्त हैं। आज आधा बिहार बाढ़ की चपेट में है परन्तु आज भी नीतीश कुमार कुम्भकर्ण की नींद सो रहे है। श्री यादव ने माँग किया कि ये डबल इंजन की सरकार अब भी अपनी आँखें खोल बिहार के लोगों की जीवन से खेलना बन्द करे और बाढ़ और कोरोना से बचाव और राहत का काम शुरू करे, और पूरे रक्सौल अनुमंडल समेत पूर्वी चंपारण को बाढ़ग्रस्त घोषित करे अन्यथा काँग्रेस समेत महागठबंधन के घटक दल आंदोलन को बाध्य होंगे। इस अवसर पर श्री यादव ने सिहोरवा,जोकीयरी,जटियाही,लक्षमनवा,श्रीरामपुर,सौनाहा,लौकहाँ,बेलासपुर, जगधर,भेलाही आदि बाढ़ग्रस्त गांवों का दौरा किया। श्री यादव के साथ ब्रजभूषण पांडेय,जवाहिर प्रसाद,देवनंद महतो,मुखुरदुं पटेल,महेश पटेल,ओमप्रकाश यादव,रामायण साह, मो0 नौशाद,भूलन पटेल, धर्मवीर चौरसिया आदि लोग शामिल थे।