Saturday, November 23

किसानों के उचित मुआवजा को लेकर रक्सौल युवा कांग्रेस ने केन्द्रिय मंत्री गडकरी को सौपा ज्ञापन

रक्सौल।(vor desk )। आईसीपी लिंक रोड व एनएच 28 ए के भूमि अधिग्रहण में हुए अनियमितताओं को लेकर सोमवार को रक्सौल पहुचे भारत सरकार के पथ निर्माण मंत्री नीतिन गडकरी को भारतीय युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रो.अखिलेश दयाल, रक्सौल विधान सभा अध्यक्ष मनोरंजन तिवारी, राजद नेता कपिलदेव राय के नेतृत्व में सैकङो किसानो के द्वारा मांग पत्र सौपा गया।जिसमें फर्जी एलपीसी बनावाकर बचौलियों के द्वारा भुगतान लिये जाने के संबंध में एवं एक ही खेसरा के अंतगर्त दो तरह का मुआवजा दिया गया है ।जिससे किसानों में काफी रोष व्याप्त है।बताया गया कि 1 जनवरी 2014 को सर्किल रेट 1 लाख 76 हजार प्रति डिसमिल भूमि मूल्य सरकार द्वारा निर्धारित किया गया।इसी तरह एनएच 28 ए के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए व्यवसायिक दर पर भुगतान की घोषणा हुई।बाद में इसमे भी भेद भाव हुआ।पांच साल बाद भी यही स्थिति है।भूमि मूल्य की विषमता को ले कर भुगतान का मामला फसा हुआ है।प्रोजेक्ट पर काम भी नही हो रहा।लेकिन,कुछ किसानों को बढ़ती दर का लाभ मिला।बाकी वंचित रह गए। इसके लिए भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा 4.01.2019को अनुमण्डल पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी ,जिला भूअर्जन पदाधिकारी को मांग पत्र सौपा गया था ।उसकी एक प्रति माननीय मंत्री को भी सौपा गया है।जिसमें विभिन्न दिनांको में प्रकाशित अखबार की छाया प्रति भी संलग्न है। जिसमे यह स्पष्ट लिखा है कि इस भूमि अधिग्रहण के भुगतान में फर्जीवाङा हुआ है ।इन सभी बिन्दुओं पर मंत्री श्री गडकरी से चर्चाएं हुई ।जिसमें मांग किया गया कि निर्देश दिया जाए ताकि सही भूस्वामियों को
इसका लाभ मिल सके ।जिसपर माननीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि मांग पत्र में जो भी तथ्य है उसे पढ-समझकर आवश्यक कार्यवाही करुंगा।उक्त डेलिगेशन में हिरालाल प्रसाद,पवन कुमार यादव,म.मुख्तार ,महेन्द्र यादव,रामपुकार राय सहित सैकङो किसान मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!