रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल के छात्र- छात्राओं ने अनुमंडल स्तर पर सफलता के झंडे गाड़े हैं।
रामगढवा प्रखण्ड के बंधु बरवा गांव निवासी कृषि विभाग में कृषि समन्वयक अरुण कुमार सिंह की पुत्री निकिता आनन्द ने सीबीएसई 10 वी’ की परीक्षा में97.2. प्रतिशत अंक लाकर रक्सौल अनुमंडल में प्रथम तथा पूर्वी चंपारण जिले में तीसरा स्थान को प्राप्त किया है । नितिका आनन्द सेंट जेवियर्स स्कूल, (मोतिहारी )की छात्रा है।
वहीं,रक्सौल निवासी शिवम कुमार ने 97 प्रतिशत अंक ला कर जिला स्तर पर सफलता का परचम लहराया है।उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता रेशमा देवी व पिता राजेश कुमार के साथ साथ अपने स्कूल तथा स्कूल के शिक्षको को दिया है।उसका कहना है कि वह आगे पढ़ाई कर डॉक्टर बनना चाहता है।
इसी तरह रक्सौल के शाहिद अनवर ने 93 प्रतिशत व सन्नी कुमार ने 92 प्रतिशत अंक ला कर सफलता हासिल की है।
उन्हें एसएवी स्कूल के प्रचार्य साइमन रेक्स समेत शिक्षक विक्टर डेका, नीतीश कुमार,आकाश कुमार,अभिषेक सिंह ने इस सफलता के लिए बधाई दी है।
*कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मारी बाजी
शहर के लक्ष्मीपुर स्थित कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल के बच्चों ने इस बार भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए पुनः सीबीएसई 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रक्सौल का नाम रौशन किया है।
इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य देवेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि स्कूल से कुल 157 बच्चे परीक्षा में शामिल में थे। जिसमें से 70 प्रतिशत बच्चे प्रथम श्रेणी से अधिक अंक से परीक्षा उर्तीण हुये है। विद्यालय के छात्र शिवम सर्राफ को सर्वाधिक 95 प्रतिशत अंक मिले है। इसी प्रकार आलोक रंजन को 93 प्रतिशत, श्रेया कुमारी को 92.8, सौम्या कुमारी को 92.6, आयुष गुप्ता को 92.2, सुमित कुमार को 91, कुमार मिलिंद को 90.6 अंक मिले है। इसी प्रकार नंदनी कुमारी को 89.8, सतीश गुप्ता को 89.6, यश जायसवाल को 89 प्रतिशत अंक मिले है। श्री पाण्डेय ने बताया कि 80 से 90 प्रतिशत अंक पाने वालो में कुल 32 बच्चे है। इसी प्रकार 70 से 80 प्रतिशत अंक पाने वाले बच्चों की संख्या 38 है।
निखिल आनन्द ने 98.4 प्रतिशत अंक ला कर पाई सफलता
रक्सौल।रक्सौल के कोईरिया टोला निवासी निखिल आनंद ने 98.4% अंक ला माता पिता सहित गुरूजनो का मान बढाया है।
बता दे कि निखिल आनंद रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ देवघर झारखंड स्कूल के छात्र हैं। जो सीबीएसई 10 वीं परीक्षा में 98.4 %अंक ला कर सफलता पाई है। उन्हे बधाई देते हुए कुंदन सिंह, पमेन्द्र कुमार ,कुशाल कुशवाहा, नवलकिशोर कुशवाहा, राजकिशोर कुशवाहा,रीतीक कुशवाहा ,सनी आदी ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।
आकाश ने 98.2 प्रतिशत अंक ले कर लहराया परचम
रक्सौल। रक्सौल निवासी आकाश कुमार ने सीबीएसई बोर्ड रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ (देवघर)से दसवीं कक्षा में मारी बाजी। जिनका प्राप्तांक 98.2%है। आकाश ने इस परिणाम का पूरा श्रेय अपने माता निर्मला देवी पिता वीरेंद्र महतो एवं बड़े भाई विकाश वैभव और अपने गुरुजनो को दिया है।
शिवम ने 87.6अंक से पाई सफलता
रक्सौल।रक्सौल स्थित केएचडब्लू स्कूल के छात्र शिवम राज ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा मे कुल 438 अंक यानी 87.6 प्रतिशत अंक हासिल कर माता आरती कुमारी( प्रयास संस्था ) व पिता स्व शैलेश श्रीवास्तव समेत अपने विद्यालय व गुरुजनो का मान बढ़ाया है।