रक्सौल।(vor desk)।स्थानीय खेमचंद ताराचंद्र महाविद्यालय छात्रसंघ की एक बैठक कॉलेज प्रांगण स्थित छात्रसंघ कार्यालय में हुई। पूर्व सूचना के तहत आहूत इस बैठक में छात्रसंघ के पदाधिकारियों की बैठक में कॉलेज स्थित इग्नू केंद्र के समन्यवक पद हेतु हो रही निम्न स्तर के राजनीति पर चिंता व्यक्त की गई। छात्रसंघ अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र के एकमात्र अंगीभूत कॉलेज स्थित इग्नू केंद्र के आने से छात्र समुदाय में आशा की नई किरण जगी थी, केंद्र के बेहतर संचालन से कई मध्यम वर्ग के छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहयोग भी मिला। लेकिन जिस प्रकार से हाल के दिनों में व्यक्तिगत स्वार्थपूर्ति हेतु कॉलेज की महिमा धूमिल करते हुए निवर्तमान समन्यवक प्रो० रामाशंकर प्रसाद को पदच्युत करने का कुत्सित प्रयास किया गया है, वह बेहद निराशाजनक और शर्मनाक है। छात्रसंघ उपाध्यक्ष चांदनी कुमारी, सह सचिव बेलाल अहमद, कोषाध्यक्ष अरविन्द कुमार, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अंकित कुमार एवं संतोष कुमार ने एक स्वर में कहा कि निवर्तमान समन्यवक प्रो० रामाशंकर प्रसाद का कार्यकाल गैर राजनीतिक, स्वच्छ और छात्रप्रिय रहा है। उन्होंने अथक प्रयास से इस केंद्र को छात्रहित में सर्वसुलभ और भ्रस्टाचार रहित बनाया है और खुद को कुशल प्रशासक के रूप में स्थापित किया हैं। बिना किसी वैध कारण के और बिना कार्यकाल पूरा हुए उन्हें राजनीतिक विद्वेष से हटाना हमें स्वीकार्य नहीं है। उनके जगह पर ऐसे राजनैतिक और दोयम छवि के व्यक्ति को नया समन्यवक बनाना अप्रासंगिक है, शिक्षा के मंदिर में ऐसी मनमानी छात्रों द्वारा कतई बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। छात्रसंघ इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज करता है।
छात्रसंघ के सदस्यों ने स्पष्ट रूप से कहा कि नए समन्यवक के रूप में प्रो० अनिल कुमार सिन्हा इस पद हेतु सुयोग्य नहीं हैं, उनका शिक्षण कार्य से दूर दूर तक नाता नही रहता, पठन पठान के इतर वो सक्रिय रूप से राजनीति करते हैं। स्थानीय सांसद के ग्रामीण प्रतिनिधि होने के नाते उनका अक्सर ग्रामीण क्षेत्रों में राजनीतिक भ्रमण होता रहता है। ऐसे में उनसे सफल संचालन के लिए पर्याप्त समय देने की उम्मीद नही की जा सकती। पूर्व में उनपर रिमेडियाल कक्षा के संचालन होने के दौरान भ्रस्टाचार के आरोप भी लगे हुए थे, उनपर छात्र नेताओं के साथ मारपीट के भी मुकदमे चल रहे हैं। ऐसी स्थिति में उनका इस पद पर रहना इस पद और कॉलेज के गरिमा के साथ खिलवाड़ करना है। आगे छात्रसंघ के उपस्थित अध्यक्ष प्रशांत कुमार, उपाध्यक्ष चांदनी कुमारी, सह सचिव बेलाल अहमद, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अंकित कुमार, संतोष कुमार, निशांत कुमार ने सम्मिलित रूप से इस बाबत एक ज्ञापन तैयार कर इग्नू के क्षेत्रीय कार्यालय तथा दिल्ली स्थित मुख्यालय के निदेशक को भेजने का फैसला किया है जिसमे नवनियुक्ति हेतु जारी नए आदेश को निरस्त करते हुए समन्यवक के पद को पूर्ववत बनाये रखने की मांग की है। छात्रसंघ ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर ऐसा नही हुआ तो इग्नू के केंद्र में अनिश्चतकालीन तालेबंदी की जाएगी।इधर,पूरे प्रकरण से पल्ला झाड़ते हुए कॉलेज के प्रचार्य डॉ0 प्रो0 प्रेमानन्द व इग्नू समन्वयक डॉ प्रो0 अनिल सिंहा ने आरोपों को बेबुनियाद व मनगढंत बताया है।