Sunday, November 24

रामगढ़वा बीडीओ ने किया चम्पापुर के राशन डीलर पर लगे अनियमितता के आरोपों की जांच,उपभोक्ताओं ने कहा-न्याय नही मिला तो देंगे धरना!

रामगढ़वा।(vor desk )।राशन डीलरों की मनमानी व जारी अनियमितता के खिलाफ आवाज उठाने के बाद भी न्याय मिलना आसान नही।एक तो कोई बोलना नही चाहता,लेकिन,अगर कोई बोलता है,तो उसकी आवाज अनसुनी की जाती है या फिर मुकदमे में फंसा दिया जाता है।

रक्सौल के भेलाही पँचायत के बाद रामगढ़वा प्रखंड स्थित चंपापुर पंचायत के डीलर ध्रुव प्रसाद के खिलाफ आवाज उठाने वाले भी कुछ इसी स्थिति के शिकार हैं।जो अपना हक मांग रहे हैं,बदले में उन पर कथित तौर पर फर्जी मुकदमे थोप दिए गए।हर बार की तरह डीलर अपने को निर्दोष बताने से नही चुकता।

इसी क्रम में चम्पापुर में डीलर द्वारा किये जा रहे अनियमितता को ले कर ग्रामीणों ने डीएम कपिल शीर्षत अशोक व एसडीओ सुश्री आरती को लिखित रूप में यूनिट के हिसाब से कम राशन देने , पर्ची नहीं देने और गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया था।जिसके बाद जांच का आदेश जारी हुआ।

इसी के बाद बुधवार को बीडीओ राकेश कुमार सिंह ने पहुंच कर जांच की।वहां लोगो से पूछ ताछ किया और कहा कि जांच की गई है।रिपोर्ट भेजी जा रही है।

हालांकि,उन्होंने ग्रामीणो को डीलर के ऊपर कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया।इधर, ग्रामीणों का कहना है कि अगर हमें सही न्याय नहीं मिलेगा तो हम लोग रक्सौल अनुमंडल के प्रयांगण में धरना प्रदर्शन करेंगे।

मौके पर उर्मिला देवी , कुमारी देवी, सुभावती देवी, मुन्नी देवी, लालसा देवी , सुनीता देवी, चंद्रावती देवी , पूनम देवी, सविता देवी, उमा देवी, फूलमती देवी , लालमुनि देवी, किरण देवी, कल्पना देवी, मीणा देवी, फूलन देवी, आदि ने आरोप लगाया है कि डीलर ध्रुव प्रसाद यूनिट के हिसाब से कम राशन देने, पर्ची नहीं देने के साथ जाने पर दुर्व्यहार भी करते है ।जबकि,डीलर धुरूप प्रसाद आरोप को खारिज करते हुए कहते है कि आरोप बेबुनियाद है।

फिलवक्त,असली सवाल यह है कि डीलरों की मनमानी कब रुकेगी।आखिर कब तक उपभोक्ता इस तरह अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहेंगे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!