रक्सौल।(vor desk)।पश्चिम चंपारण के भाजपा सांसद डॉ0 संजय जायसवाल ने चार पंचायतों के 5 स्थानों पर सीमा क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत बनने वाले सामुदायिक भवन एवं शौचालय का विधिवत शिलान्यास किया।रक्सौल स्थित केसीटीसी कॉलेज में सामुदायिक भवन की आधारशिला रखी जहां प्राचार्य प्रोफेसर प्रेमानंद ने दोशाला ओढाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया ।उन्होंने सामुदायिक भवन एवं साढे चार लाख के आरओ प्लांट देने के लिए आभार व्यक्त किया ।डॉ0 जायसवाल ने कहा कि भवन का निर्माण भविष्य में कराऊंगा ।डॉ0 जयसवाल ने चार मिडिल स्कूलों में शौचालय का शिलान्यास किया ।जोकियारी मिडिल स्कूल ,पनटोका मिडिल स्कूल ,भेलाही मिडिल स्कूल एवं कुकुहिया मिडिल स्कूल में 6:30 लाख के हिसाब से 2500000 रुपये लागत के शौचालय का शिलान्यास किया ।उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष प्रमोद शंकर सिंह ,प्रोफेसर अनिल कुमार, सिंहा गुड्डू सिंह ,प्रोफेसर मनीष दुबे, राज किशोर राय उर्फ भगत जी ,अखिलेश गुप्ता, श्याम शर्मा ,अखिलेश सिंह ,श्री किसुन दास ,अजय पटेल,किशोरी चौधरी ,विजय कुशवाहा ,मदन पटेल आदि उपस्थित थे ।केसीटीसी कॉलेज में प्रो0 राजीव पांडे, प्रो0 प्रमोद कुमार सिंहा, प्रो0 वाजुउल हक, प्रो0 विनोद अग्रवाल आदि उपस्थित थे। सभी ने आशा व्यक्त किया कि इन शौचालयों का निर्माण होने से छात्रों को लाभ मिलेगा एवं भारत स्वच्छ मिशन को बल मिलेगा ।