रक्सौल ( vor desk)। राशन वितरण में जन वितरण प्रणाली केंद्र सञ्चालक द्वारा अनियमितता व धांधली बरते जाने के खिलाफ मंगलवार को रक्सौल प्रखण्ड के हरदिया पंचायत अंतर्गत कदमवा टोला गांव के सैकड़ों उपभोक्ताओं ने नौका टोला गांव के समीप घंटों विरोध प्रदर्शन किया।इस दौरान काठमांडु-दिल्ली राजमार्ग को अवरुद्ध कर टायर फूंका गया।और नारेबाजी की गई।इस कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर घंटों आवागमन ठप्प रहा।
इसकी सूचना पर रक्सौल पुलिस टीम ने पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा – बुझाकर मामला को शांत कराया ।
इस बावत आंदोलन की अगुवाई कर रहे मुगले आजम, अख्तर अंसारी, अब्बास अंसारी एवं अशोक साह सहित दर्जनों उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकारी नियमानुसार राशन कार्डधारी या बिन राशन कार्डधारी हर गरीब परिवार के प्रत्येक लाभुक को दस – दस किलो की दर से अनाज देना है। लेकिन उनके गांव के डीलर प्रत्येक परिवार की दर से दस किलो अनाज दे रहे है। जब इस बावत डीलर से पूछा जाता है तो वे उल्टे गरीबों के साथ मारपीट पर उतारू हो जा रहे है। जिससे उनके जैसे गरीब परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। अंततः बाध्य होकर उनलोगों को आंदोलन पर उतरना पड़ा है।
इधर,मामले को ले कर एस डी ओ आरती ने कहा कि शीघ्र इस मामले की जांच कराई जाएगी व दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई होगी।