रक्सौल।( vor desk )।
वर्तमान में पत्रकारिता काफी चुनौतीपूर्ण कार्य साबित हो रहा है। ऐसे में पत्रकारो को एक जुट व जन मुुखी होने की जरूरत है।यह वक्त की जरूरत है।साथ ही समाज के आखिरी वर्ग को ध्यान में रखकर पत्रकारिता करना चाहिए।जन सरोकार की पत्रकारिता से पत्रकारों की शाख बढ़ती है।उक्त बातें नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ( बिहार )नामक संगठन के जिला संयोजक राजन दत्त द्विवेदी ने रक्सौल में आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही।
शहर के मेन रोड स्थित एक आवासीय होटल में नेशनल युनियन ऑफ जर्नलिस्ट( बिहार )के बैनर तले “वर्तमान परिस्थिती में पत्रकारिता “विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया था। जिसको संबोधित करते हुए व जिला सह संयोजक बिनोद सिंह ने कहा कि पत्रकारो को अपनी विश्वसनियता बनाये रखने के लिए खबर में सभी का पक्ष रखना चाहिए।साथ ही चाटुकारिता से बचने की जरूरत है।
इस दौरान पत्रकारो ने वर्तमान चुनौती पर चर्चा की। पत्रकारो पर आये दिन फर्जी मुकदमा व धमकी से बचने के लिए सबने संगठन को मजबूत करने व संगठित रहन पर चर्चा की। इस दौरान संगठन के बिहार प्रमुख राकेश प्रवीर के दिशा निर्देश पर जिला संयोजक राजन दत्त द्विवेदी ने अजीत सिंह को रक्सौल अनुमंडल का संयोजक का मनोयन पत्र प्रदान किया। जिसका उपस्थित पत्रकारों ने ताली बजा कर स्वागत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहन सिंह प्रभाकर ने किया।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन अशोक सिंह के द्वारा किया गया।इस दौरान उपस्थित पत्रकारो को दोशाला ओढ़ा कर सम्मानित किया गया।