Saturday, November 23

‘जाम हटाओ-रक्सौल बचाओ’ आंदोलन को फिर रक्सौल प्रशासन के आश्वासन की घुंटी!

एक बार फिर शहर में प्रातः 8 बजे से रात्रि के 10 बजे तक बड़े वाहनों के प्रवेश निषेध की घोषणा!

रक्सौल।(vor desk)। युवा राजद द्वारा ‘जाम हटाओ-रक्सौल बचाओ’ आंदोलन के तहत गुरुवार को धरना प्रदर्शन का आयोजन हुआ।शहर के पोस्ट ऑफिस चौक पर आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत राजद विधायक डॉ0 शमीम व फैसल रहमान समेत अन्य चेहरे की उपस्थिति नगण्य रही।वहीँ, विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी व राजद नेता सुरेश यादव की अनुपस्थिति भी खटकी।इस कार्यक्रम पर ‘चुनावी फीवर’ चढा दिखा।बावजूद, आंदोलन के तहत शांतिपूर्ण धरना -प्रदर्शन का आयोजन हुआ।शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए हुए इस आंदोलन में राजद द्वारा ही इस कार्यक्रम के जरिये जाम लगा दिया गया।वाहनों का आवागमन कुछ देर अवरुद्ध हुआ। हालांकि,पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखी।
इधर,इस शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व युवा राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष सैफुल आजम व राजद के युवा नेता रवि मस्करा ने किया। युवा राजद के जिलाध्यक्ष हामिद राजा व रालोसपा के छात्र संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुशवाहा ने भी पहुच कर इस आंदोलन को मजबूती देने की कोशिश की।उक्त बावत नेताओं ने प्रशासन को ज्ञापन सौपते हुए मांग किया कि शहर को हर हाल में जाम मुक्त करने के लिए भारी वाहनों का शहर में प्रवेश दिन में वर्जित हो। टांगा, टेम्पू एवं रिक्शा के लिए स्टैंड की व्यवस्था की जाये। नेताओं ने कहा कि हमारी लड़ाई गरीब व आम लोगों के हक के लिए है ।वे स्वच्छ सूंदर और जाम मुक्त शहर की कल्पना को साकार करने के लिए प्रयासरत हैं।उन्होंने प्रतिबद्धता जताई कि वे रक्सौल के हक अधिकारी के लिए लड़ते रहेंगे। इस क्रम में एसडीओ अमित कुमार, डीसीएलआर मनीष कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद, इंस्पेक्टर अजय कुमार व दंडाधिकारी शम्भू पांडे ने पहुँच आंदोलनकारियों को समझाया- बुझाया। उक्त बावत एसडीओ अमित कुमार ने कहा कि शहर को जाम मुक्त करने की पूरी कोशिश की जा रही है। बड़े वाहनों को सुबह 08 बजे से रात्री के 10 बजे तक प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है। नेपाल जाने वाले मालवाहक वाहनों पर भी पूरी पाबन्दी कर दी गई है। वहीं रहा सवाल टेम्पू-तांगा आदि के स्टैंड हेतु जगह चिन्हित होता है तो इसकी व्यवस्था की जायेगी। मौके पर राज शर्मा, फकरुद्दीन अंसारी, मुमताज आलम, मोबारक अंसारी, अमित यादव, सुमन कुमार, नामचीन यादव, राजीव कुमार सिंह, संजय यादव, चंद्रशेखर सिंह, सौरंजन कुमार, अफरोज आलम, मुकेश यादव, सैदुल्लाह खान, सरफुद्दीन आलम, नवीन यादव, तुरालम रजक आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।बता दे कि रवि मस्करा द्वारा पूर्व में जाम मुक्त शहर बनाने को ले कर जिला मुख्यालय मोतिहारी तक पद यात्रा समेत अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है।जबकि,सीमा जागरण मंच द्वारा कुछ माह पहले जब आंदोलन किया गया।तो प्रशासन ने आंदोलनकरियो पर मुकदमा ठोक दिया गया।चर्चा के मुताबिक,धन वसूली सिंडिकेट के कारण जाम के नाम आश्वाशन का खेल बदस्तूर चलता आ रहा है।पीएम द्वारा उद्घाटन के बाद भी आईसीपी का पूर्ण संचालन नही हो सका।केंद्र और राज्य के अधिकारी मोटी रकम दे कर पदस्थापना के बाद वसूली से अपनी जेब भरने में जुट जाते हैं।आवाज उठाने वालों को परेशान किया जाता है।इन सबकी कीमत यहां के जनता,व्यवसायी व स्कूली बच्चों को चुकानी पड़ती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!