रक्सौल।(vor desk )।प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ऑफ टीचर्स वेलफेयर पूर्वी चम्पारण के तत्वावधान में गैर सरकारी विद्यालय कर्मियों द्वारा रक्सौल अनुमंडल इकाई अध्यक्ष रवींद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सांकेतिक धरना शांतिपूर्ण ढंग से न्यू पशुपति स्कूल परिसर में संपन्न हुआ। उक्त धरना में उपस्थित विद्यालय कर्मियों को संबोधित करते हुए अनुमंडल अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार मिश्र ने सरकार के उदासीनता के खिलाफ गैर सरकारी शिक्षकों के प्रति अपनी नीति स्पष्ट करने को कहा। उन्होंने कहा कि कोरोना के इस वैश्विक महामारी में विगत 4 महिनों से विद्यालय बंद होने के कारण भुखमरी की स्थिति आ गई है। जिसके लिए आरटीई के तहत सरकार द्वारा विद्यालयों को दी जाने वाली राशि अविलंब निर्गत किया जाना आवश्यक है। साथ ही शिक्षकों के जीवन यापन के लिए यू-डाइस के आधार पर विशेष आर्थिक पैकेज दिया जाना आवश्यक है। इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी सदस्य धीरज बाजपेई, राजेश्वर चौरसिया, वशिष्ठ ठाकुर, रामबाबू कुमार, रजनीश सिंह, मेसक डिस्कू, रणधीर कुशवाहा, राज कुमार प्रसाद, सुरेश पटेल, दिनेश पांडे तथा राकेश गुप्ता सहित दर्जनों विद्यालयकर्मियों ने धरना में शामिल होकर यह नारा देते हुए धरना का समर्थन किया कि “हमें हमारा काम दो, या हमें अनुदान दो!”
(रिपोर्ट: डी एन कुशवाहा )