रक्सौल।(vor desk )। सीमाई क्षेत्र में महानिरीक्षक सशस्त्र सीमा बल सीमांत मुख्यालय पटना के निर्देशानुसार 47 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रामगढ़वा पनटोका के द्वारा राहत सामग्री का वितरण जो दिनांक 26 और 27 जून को किया गया ।जिसमें लगभग तीन सौ पच्चास परिवारों को ग्राम पनटोका, हरनाही पंचायत ,जोकियारी पंचायत के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया ।
जिसमें मुख्यतः गमछा , छाता, सैनिटरी पैड इत्यादि सामग्री रही । इस मौके पर 47वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पनटोका के कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी जो एक अभिशाप बन गया है। इस अभिशाप से मुक्ति पाना हमलोगों का दृढ़ संकल्प है। इस लॉक डाउन में सीमा क्षेत्र में रहनेवाले जरूरत मंद लोगो की सहायता करना सशस्त्र सीमा बल की पहली प्राथमिकता में रही हैं। इस मुश्किल समय मे सीमाई क्षेत्र में रहनेवाले लोगों के लिए सशस्त्र सीमा बल की तरफ से समय-समय पर विभिन जरूरत के सामानों से लोगो की सहायता की जाती रही हैं और आगे भी इस तरह के प्रयास जारी रहेगी। इस मौके पर मनोज कुमार , उप कमांडेंट एएम ब्रोजेन सिंह ,उप कमांडेट और अन्य अधिकारी गण व जवान उपस्थित रहे ।( रिपोर्ट:राकेश कुमार )