Monday, November 25

युवा सहयोग दल ने चीन के राष्ट्रपति की तस्वीरे फूंकी,जम कर हुई नारेबाजी!

रक्सौल।( vor desk )।लद्दाख से सटे भारत चीन वास्तविक सीमा पर चीनी सेना द्वारा भारतीय 20 वीर सैनिकों की कायराना हत्या कर देने पर युवा सहयोग दल के द्वारा गहरा दुःख एवं आक्रोश व्यक्त किया है।इसको ले कर युवा सहयोग दल (रक्सौल ) द्वारा आक्रोश रैली का आयोजन किया गया जिसका नेतृत्व दल के महामंत्री संतोष छात्रवंशी ने किया। जो मुख्य सड़क से गुजरते बैंक रोड पटेल पथ पार्क से माता मंदिर पोस्ट ऑफिस गली होते हुए पोस्ट ऑफिस चौक पर भारतीय वीर जवानों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।रैली में शामिल सदस्यों ने शी जिनपिंग मुर्दाबाद, “चीनी सेना हाय हाय,” “चीन मुर्दाबाद” चीनी उत्पादन की बिक्री बंद करो” साथ ही भारतीय सेना को नमन करते हुए युवाओं ने पूरे जोश से “भारत सपूत अमर रहे, भारतीय वीर जवान अमर रहे” के नारों से हर गली और सड़के पर आदि नारा लगाते हुए सैकडों युवा चल रहे थे।इस दौरान चीन के राष्ट्रपति की तस्वीरे जलाई गई।

उक्त अवसर पर दल के महासचिव संतोष कुमार ने कहा कि चीन एक धोखेबाज राष्ट्र है और सदा भारत के पीठ में खंजर भोकने का कार्य किया है। लेकिन भारत अब वर्दाश्त नहीं करेगा । भारत के 20 सैनिक का बदला भारत 200 को मार कर करे ।आज भारत को कोई आंख नहीं दिखा सकता है। उन्होंने सभी युवा वर्ग एवं आम नागरिकों से चीनी उत्पादन का वहिष्कार करने की अपील की। पोस्ट ऑफिस चौक पर दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस क्रम में दल के जिला मीडिया प्रभारी अनमोल तिवारी ने अपील किया कि सभी व्यापारी शपथ ले कि हम चीनी समान को नहीं बेचेंगे ।
वहीँ,दल के सदस्यों ने एक स्वर में चीनी उत्पादकों की खरीद बिक्री नहीं करने का संकल्प लेते हुए यह कहा कि अब हम चीनी सामानों को नहीं खरीदेंगे और लोगों को भी प्रेरित करेंगे कि वह चीनी सामान खरीदने से परहेज करें। वहीं दल के कार्यक्रम प्रभारी नीरज कुशवाहा , कार्यालय प्रभारी अरुण कुमार, नगर छात्र अध्यक्ष समरजित कुमार मिश्रा ने कहा कि अगर हम चीनी सामान का बहिष्कार करते हैं और करते रहेंगे तो 1 दिन हम चीन जैसे देश का कमर तोड़ सकते हैं। कार्यक्रम में युवा सहयोग दल के संरक्षक द्रोणा एकेडमी के संचालक दुर्गेश साह,
सह-सचिव प्रकाश श्रीवास्तव, सह-मीडिया प्रभारी मोनू तिवारी, नगर छात्र उपाध्यक्ष मनीष कुमार, नगर छात्र सह सचिव विशाल कुमार, नगर छात्र सह-सचिव मोहित सर्राफ, नगर छात्र कोषाध्यक्ष निशांत सिन्हा, दल के कॉलेज अध्यक्ष राज वर्मा,नगर कार्यालय अध्यक्ष रितेश पांडे, सूरज पटेल, सतीश सर्राफ, रोहित गुप्ता,मंदीप कुमार, राजकिशोर कुमार,दीपक कुशवाहा,जय कुमार शर्मा,मोहित दीक्षित,अजय सराफ,राहुल कुमार, भोला यादव, अंशु कुमार, संदीप कुमार, प्रवेज आलम, पिंटू कुमार, अनुज कुमार, विक्की कुमार, श्याम बाबू कुमार, रजनीश कुमार आदि सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!