रक्सौल।( vor desk )। प्राईवेट स्कूल एवं चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन पूर्वी चम्पारण की एक बैठक डॉक्टर सुशील कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई | सर्व प्रथम लद्दाख के गलवान घाटी मे चीन के साथ लड़ाई में शहीद हुए 20 भारतीय जवानों के प्रति दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया |
बैठक मे विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई | जिसमे बंदी के दौरान कोविद्-19 में जहां पुरा विश्व मंदी की चपेट में है। वही प्राइवेट स्कूल के शिक्षक भी अछूते नहीं है। शिक्षक एक सभ्य समाज का निर्माण करने में सहायक होता है , वही प्राईवेट शिक्षक वर्ग आथिर्क रूप से परेशान होकर निम्नतम जीवन जीने पर मजबूर है | आज की बैठक में मांग किया गया कि राज्य सरकार उन्हें आथिर्क सहायता दे | इस बंदी के दौरान सरकार को बस का टैक्स, बिजली बील, को भी माफ किया जाय | जो विधालय किराये के मकान में चल रहें हैं जिनके पास भवन नहीं है, इसको देखते हुए राज्य सरकार दो माह का किराया माफ करने का आदेश जारी करे | जैसाकि दूसरे राज्य में किया गया है | बंदी के दौरान विधालय फी देने का निदेश राज्य सरकार अभिभावकों को दे | जिससे कि विद्यालयो की आथिर्क स्थिति में कुछ सुधार हो सके | इस मौके पर शिवपूजन पटेल, साईमन रेक्स, अमरूल हक, तैयब रहमान, जनक जी, मनोज पाठक, रजनिश सिंह, सज्जाद मशरूर, मिथलेश यादव, म मुस्तकिम, दीपक लूईस, मंटू सिंह, श्याम बाबु, शैलेंद्र कुमार, इम्तेयाज सर, अजिजूल हक, राम एकबाल सिंह, साजिद हुसेन आदि मौजूद थे |