Sunday, November 24

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा छह सूत्री मांग के समर्थन में केसीटीसी कॉलेज गेट पर धरना प्रदर्शन!

रक्सौल।( vor desk )।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई के द्वारा स्थानीय केसीटीसी कॉलेज के समक्ष सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बिहार प्रदेश द्वारा विगत दो सप्ताह से छात्र समुदाय व शिक्षा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मांगों को लेकर लगातार आंदोलन/प्रदर्शन हो रहे हैं, इसी क्रम में यह राज्यवार प्रदर्शन राज्य सरकार के छात्रविरोधी मानसिकता के खिलाफ आज सूबे के प्रत्येक कॉलेज में सांकेतिक प्रदर्शन के तहत आयोजित हुआ। इस अवसर पर आक्रोशित छात्रों ने राज्य सरकार विरोधी नारे लगाते हुए राज्य सरकार के छात्रविरोधी कदमों की आलोचना की, साथ ही शीघ्र अपने मंसूबे ठीक करने की मांग की। इस अवसर पर उपस्थित केसीटीसी छात्रसंघ अध्यक्ष व जिला एस एफ डी प्रमुख प्रशांत कुमार ने कहा कि अभाविप छात्रों के मुद्दे को लेकर सदैव मुखर रहा है, हमारा मकसद छात्रों के अधिकारों को पूरा कराना है। एस टी ई टी परीक्षा परिणाम को रद्द करना एकदम छात्रविरोधी फैसला है, इससे बेरोजगारी बढ़ेगी व निराशा का माहौल उत्पन्न होगा। आगे उन्होंने अपने मांगों को दोहराया जो इसप्रकार है:
(1) एस टी ई टी परीक्षा परिणाम को रद्द करने का फैसला वापस लेने (2) संवेदनहीन बिहार बोर्ड के अध्यक्ष को पदच्युत करने (3) इस महामारी में आर्थिक तंगी को देखते हुए सभी छात्रावासों(निजी/सरकारी) का शुल्क तथा (4) निजी शिक्षण संस्थानों की फीस माफ करने (5) मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत 25,000 रू की राशि शीघ्र जारी करने(6) कोविड-19 से उत्पन्न शैक्षणिक अराजकता दूर करने व विश्वविद्यालयों में स्थायी कुलपतियों की बहाली शीघ्र की जाय।
इस प्रदर्शन में अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सूरज कुमार,कॉलेज इकाई अध्यक्ष प्रभात सर्राफ, पवन पांडेय,मो०रेहान आलम,आकाश कुमार,सौरभ उपाध्याय,रौनक,साहिल,आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!