रक्सौल।( vor desk )। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की रक्सौल नगर इकाई के कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय रक्सौल विधायक के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा। छात्र समुदाय से जुड़े कई ज्वलंत मुद्दों को लेकर विगत एक पखवाड़े से राज्यव्यापी आंदोलन चलाया जा रहा था, इसी आंदोलन के क्रम में राज्य भर में आज अपने माँगों से जुड़ा एक ज्ञापन प्रत्येक जिले के इकाई के कार्यकर्ता अपने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को मिलकर देने का कार्यक्रम तय हुआ।इसी अन्तर्गत स्थानीय विधायक के प्रतिनिधि प्रो० अवधेश सिंह से प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर शीघ्र ही राज्य सरकार तक इस ज्ञापन को तक प्रेषित करने का अनुरोध किया। इस ज्ञापन में निम्नलिखित मुद्दे शामिल थे।
(1) 1) STET परीक्षा परिणाम को रद्द करने का फैसला वापस लेने (2) संवेदनहीन बिहार बोर्ड के अध्यक्ष को पदच्युत करने (3) इस महामारी में आर्थिक तंगी को देखते हुए सभी छात्रावासों(निजी/सरकारी) का शुल्क तथा (4) निजी शिक्षण संस्थानों की फीस माफ करने (5) मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत 25,000 रू की राशि शीघ्र जारी करने(6) कोविड-19 से उत्पन्न शैक्षणिक अराजकता दूर करने व विश्वविद्यालयों में स्थायी कुलपतियों की बहाली शीघ्र करने संबंधी मांंग शामिल है।
इस दिशा में सार्थक पहल हेतु विधायक से दूरभाष पर आग्रह किया गया। इस शिष्टमंडल में अभाविप के बिहार विश्वविद्यालय प्रमुख प्रो० पंकज कुमार, जिला कार्यकारिणी सदस्य सुबोध कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सूरज कुमार, जिला एसडीएफ कार्य प्रमुख सह केसीटीसी छात्रसंघ अध्यक्ष प्रशान्त कुमार, नगर मंत्री अंकित कुमार, नगर कार्यकर्ता सुभाष कुमार आदि शामिल थे।