रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल के मीनाबाजार स्थित रुई ,छाता व कपड़ा के व्यवसायी जयप्रकाश गुप्ता के व्यवसायिक प्रतिष्ठान में घुस कर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया।जिसमे वे बुरी तरह से घायल हो गए।माथे पर उन्हें गम्भीर चोट आई है।उन्हें गम्भीर स्थिति में रक्सौल के डंकन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।इस मामले में पीड़ित के आवेदन पर केश दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बताया गया कि घटना गुरुवार की शाम में घटी।लक्ष्मीप्रसाद गुप्ता के पुत्र जय प्रकाश (50 ) का कहना है कि वे दुकान पर शाम के समय करीब साढ़े सात बजे बैठे थे।इसी बीच स्थानीय लोगों ने उन पर हमला बोल दिया। जिसमे उनके उपर रॉड से हमला किया गया। जिसमे वे बुरी तरह से घायल हो गए। उनका आरोप है कि जान मारने की नीयत से हमला किया गया है।
घटना के बाद उनको डंकन हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई ।जिसमे जय प्रकाश गुप्ता द्वारा हरैया ओ पी के पुलिस पदाधिकारियो के सामने दी गई बयान मे उन्होंने मौजे रक्सौल के रहने वाले पवन कुमार (पिता नगीना प्रसाद ),अभिषेक कुमार व लालू कुमार (पिता पवन कुमार )एवं दो तीन अन्य अज्ञात व्यक्तियों को आरोपित करते हुए कहा है कि मारपीट गाली गलौज करते हुए दुकान से दस हजार रुपया और गले से सोने की चैन लूट लिया । आरोप है कि जान मारने की नीयत से हमला किया गया ।
हालांकि,आरोपियों ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया है।इधर,हरैया ओपी थानाध्यक्ष धुरुव नारायण सिंह का कहना है कि जांच व कार्रवाई शुरू कर दी गई है।