Sunday, November 24

भाजपा ने बजट को किसान के हित मे बताया,आयकर में ₹ 5 लाख की छूट ऐतिहासिक!

रक्सौल।(vor desk )।भारतीय जनता पार्टी के रक्सौल जिला अध्यक्ष प्रमोद शंकर सिंह ,उपाध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि प्रो० डा० अनिल कुमार सिन्हा ने आज लोकसभा मे प्रस्तुत किये गये बजट को ग़रीबों ,किसानों एवं युवकों के लिए वरदान बताया एवं उनके प्रति समर्पित बताया । प्रो० सिन्हा ने कहा 12 करोड किसानों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा ।आयकर में भारी छूट ऐतिहासिक निर्णय है ।यह छूट की सीमा 2.5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दिया गया है ।इस बजट में महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है । यह बजट समाज के सभी वर्गों के लिए हितकारी है ।उद्योगों को भी लाभ पहुँचने वाला है । छोटे सीमान्त किसानों के लिए विशेष योजना लागू किया गया है । यह बजट विकासोनमुख है । 2 करोड बेरोज़गारों को नौकरियाँ मिलेगी ।जिला प्रवक्ता गुडडू सिंह ,भाजयुमो के क्षेत्रीय प्रभारी ई० जितेन्द्र कुमार ,जिला अध्यक्ष प्रो० मनीष दूबे ,बच्चा गिरि ,अति पिछड़ा मंच के जिला अध्यक्ष मदन परसाद ,अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष समसुददीन आलम ,किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह ,मनोज शर्मा ,उदय कुमार सिंह ,विजय कुमा कुशवाहा ,प्रखंड अध्यक्ष रामयश सिंह आदि नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र को शानदार बजट के लिए बधाई देते हुए इसे अभूतपूर्व बजट है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!