Sunday, November 24

मोदी सरकार के ‘लोक लुभावन चुनावी बजट ‘को भाजपा ने सराहा, विपक्ष ने बताया ‘लॉली पॉप’!

रक्सौल।(vor desk)।अंतरिम केंद्रीय बजट पेश किए जाने के बाद मोदी सरकार की उपलब्धियों को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।सोमवार को संसद में पेश बजट को लोककल्याणकारी बजट करार देते हुए भाजपा के महेश कुमार अग्रवाल,पूर्णिमा भारती, रूबी गुप्ता,राजकुमार गुप्ता,ज्योति राज गुप्ता,भैरव गुप्ता,शिवपूजन गुप्ता,अशोक कुमार पांडेय,सुरेश बाबा,बबलू केशरी वाल ,राम शर्मा ,आदापुर मण्डल अध्यक्ष शम्भू प्रसाद,लालबाबू सिंह ने कहा है कि इस बजट में किसानों,कामगारों के साथ वेतनभोगी कर्मचारियों का भी ख्याल रखा गया है।इस बजट से देश के विकास को नई गति मिलेगी,वही जदयू के सुरेश साह,मुकेश कुमार,रवि शंकर साह ,विनोद कुशवाहा,रमेन्द्र कुशवाहा,मदन पटेल,किशोरी पटेल ने भी इस बजट को काफी सराहा है।इधर,कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अब्दुल हफीज अंसारी,अशोक दयाल,रामबाबू यादव,अफजल हुसैन,मो.असलम,अनिल कुमार गुप्ता ने इसे चुनावी बजट करार देते हुए बताया कि अंतरिम बजट भी जुमलेबाजी से कुछ ज्यादा नही है।बेरोजगारी,भ्रष्टाचार,महंगाई से ध्यान भटकाने के लिए जुबानी रेवड़ियां बांटी गई है जबकि राजद के रामएकबाल राय,सुरेश यादव,मोबारक अंसारी,गोरख राम,मंजू साह,सैफुल्ल आजम ,रवि मस्करा ने भी इसे चुनावी रेवड़ी करार दिया है।बसपा के जोन प्रभारी चन्द्रकिशोर पाल ने इसे दिशाहीन बजट करार देते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया है तथा इसे सांसद आदर्श ग्राम व स्मार्ट सीटियों जैसे हवाहवाई घोषणाओं से कुछ ज्यादा नही बताया है।(रिपोर्ट: एम राम/मनोज कुमार )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!