रक्सौल।(vor desk )।शहर के कालीनगरी स्थित एक आवासीय परिसर में भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसमें 31 मई को होने वाले प्रधानमंत्री के “मन की बात” की बात प्रत्येक बूथ पर आयोजित करने पर विचार किया गया। बैठक की अध्यक्षता शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रो0 डॉ0 अनिल कुमार सिन्हा ने की। बैठक में तय हुआ कि इस बार मन की बात सप्त ऋषियों के साथ करना है।सभी कार्यकर्ता अपने अपने बूथ पर मन की बात सुनेंगे। बैठक में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री ई0 जितेंद्र कुमार, भाजपा जिला प्रवक्ता गुड्डू सिंह, भाजयुमो के जिला अध्यक्ष प्रो0 मनीष दूबे, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह,विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रबीन्द्र कुमार सिंह, अति पिछड़ा मंच के जिलाध्यक्ष मदन प्रसाद, विजय कुशवाहा एवं शिक्षक प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ0 शंकर ठाकुर उपस्थित थे। प्रो0 सिन्हा ने बताया कि बिहार के सभी बूथों पर मन की बात कार्यक्रम भव्य रूप से सोशल डिस्टेसिंग को अपनाते हुए आयोजित किया जायेगा।
अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की भी बैठक: स्थानीय चावल बाजार में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष समसुद्दीन आलम की अध्यक्षता में भी एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें आगामी 31 मई 2020 को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा होने वाले मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए चर्चा की गई इस बैठक में सामाजिक व्यक्तियों के साथ अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जफीर अहमद, ताहिर हुसैन, भोला आलम, हरविंदर सिंह (हनी), नौशाद आलम, मोहम्मद शाहरुख (सनी), आफताब खान, अफरोज आलम, तबरेज आलम, जाफर आलम इत्यादि शामिल हुए।इस बैठक में निर्णय लिया गया कि उक्त तिथि को सुबह 11:00 बजे मन की बात को सुनेंगे और लोगों को इसके प्रति जागरूक करने का कार्य करेंगे।