रक्सौल।(vor desk )।करोना रोक थाम को ले कर जारी लॉक डाउन में युवा भी मदद में पीछे नही हैं।
प्रचार-प्रसार से दूर शहर के चावल बाजार वार्ड नंबर 21 के युवाओं के द्वारा लगातार एक माह से गरीबों एवं असहाय लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राशन वितरण किया जा रहा है। वार्ड नंबर 21 निवासी सौरभ निर्भीक के घर के प्रांगण में सभी युवा एकत्र होकर यहां राशन किट तैयार करते हैं ।तत्पश्चात वहां से यह किट राशन वितरण के लिए ठेलों, रिक्शों और मोटरसाइकिलों के माध्यम से प्रतिदिन 50 से 60 पीड़ित परिवारों एवं जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाता है। वही सौरव निर्भीक ने बताया कि सोशल मीडिया से मुझे जानकारी मिली थी स्वच्छ रक्सौल के रंजीत सिंह के द्वारा कई दिनों से सुबह-शाम खाना वितरण किया जा रहा है।इससे हम लोग प्रभावित हुए और जेब खर्च बटोर कर मदद की ठानी।इस टीम में शामिल युवाओं ने बताया कि वो इस भुखमरी में अपनी-अपनी हैसियत के हिसाब से ज्यादा से ज्यादा मदद लोगों तक पहुंचाना चाहते है ताकि कोई भूखा ना रहे। उन्हें इन बेसहारा लोगों की मदद कर बहुत खुशी और संतुष्टि कि प्राप्ति होती है। गौर करने वाली बात ये है कि इस टीम में शामिल ज्यादातर बच्चे 18 वर्ष के आसपास के हैं। इस कार्य में मोहल्ले के बड़े बुजुर्ग भी इन युवाओं का हौसलाफजाई करते नजर आते है। इस टीम में अभय गुप्ता, हैप्पी सिंह, दीपेश कलवार, मुकेश चौरसिया, विशाल कुमार, रितिक कुमार, अमन कुमार, राजकुमार, अमित साह, राहुल कुमार, किशन कुमार, प्रिंस कुमार, सहित्य कुमार, सोनू कुमार, जयेश कुमार, मयंक कुमार व अन्य शामिल है।