- कमंडल से पर माथे पर किया वार,जख्मी रणजीत सिंह भटकते रहे इलाज के लिए
- उक्त साधु पहले भी कर चुका है कई लोगों को जख्मी,रणजीत के साथी आलोक बाल बाल बचे
रक्सौल।(vor desk )।सोमवार की रात्रि भोजन वितरण करते वक़्त एक साधु ने स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह पर अचानक से हमला कर दिया।उसने कमंडल से प्रहार किया।जिससे रणजीत सिंह का सर फुट गया।इसके बाद रणजीत सिंह इलाज के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा।बाद में उन्हें डंकन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।जहां उनकी स्वास्थ्य स्थिति सामान्य बताई गई है।
बताया गया कि सोमवार की रात्रि 8:30 बजे भोजन वितरण के दौरान बाटा चौक पर एक साधु जो खुद को महाकाल कहता है। वो खाना लेकर प्रतिदिन खाना कुत्ता, सांड को दे दिया करता था।
रणजीत सिंह का कहना है कि इस स्थिति से हम सब परेशान हो कर उसे खाना देना बन्द कर दिये थे। रात में बहुत ही अभद्र ढंग से वह गाली दे रहा था तो हम सब ने उसे जाने को कहा। फिर गाली देने के साथ ही वह उद्दंडता पर उतर आया।तब उसे पकड़ कर थाना में देना चाहते थे कि वो हिंसक हो गया और कमण्डल से वार कर दिया। जिससे एक गार्ड को हाथ पर तथा मुझे सर पर चोट लगा और खून रिसने लगा। जिस में डंकन हास्पिटल में तीन टाका लगा है।
बताया गया कि इससे पहले भी वो हजारी मल हाई स्कूल में कई बार झगडा कर लोगों को घायल कर चुका है।बाटा चौक पर भी कई लोगों को परेशान करता आ रहा है। उस वक्त हमारे सहयोगी आलोक कुमार श्रीवास्तव मौजूद थे।जो भी बाल बाल बचे।आलोक का कहना है कि वह अर्द्ध विक्षिप्त की तरह हरकते करने लगा और कमंडल को रणजीत सिंह के सर पर दे मारा।