रक्सौल।(vor desk )।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की रक्सौल नगर इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद के 157वीं जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे युवा सप्ताह के दूसरे दिन रविवार को केसीटीसी कॉलेज मैदान में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विदित हो कि अभाविप ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए पूर्व में छात्र छात्राओं का पंजीकरण कराया था जिसके अंतर्गत कल भाषण प्रतियोगिता आयोजित किया गया था। इस दौड़ प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन स्वामी विवेकानंद एवं मां सरस्वती के तैल्य चित्र के समक्ष राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रो पंकज कुमार, नगर छात्रा प्रमुख चांदनी कुमारी, खेल विशेषज्ञ संतोष सिंह, विद्या मंदिर के आचार्य प्रेमप्रकाश श्रीवास्तव, कॉलेज पिटिआई चंद्रप्रकाश , फाउंडेशन अकादेमी के शिक्षक संजय कुमार, छात्रसंघ अध्यक्ष प्रशांत, कॉलेज इकाई अध्यक्ष प्रभात सर्राफ एवं नगर मंत्री अंकित कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्वामी विवेकानंद के जीवन व उनके संदेशो की विस्तृत चर्चा करते हुए कार्यकारिणी सदस्य सूरज कुमार ने बताया कि आज अपना देश विश्व का सबसे युवा देश है, स्वामी जी ने कहा था कि राष्ट्रीयता से लबरेज युवा ही देश को विश्वगुरु बना सकते हैं। एबीभिपी अपने प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद के इसी विचारों को फलीभूत करते हुए छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु सदैव प्रयासरत है।
इस कार्यक्रम के तहत कॉलेज परिसर मे आयोजित 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता छात्रो एवं छात्राओं के बीच अलग अलग कराया गया। इस प्रतियोगिता में 85 छात्र एवं 29 छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को आगामी 23 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा। शेष प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र दिया जाएगा। आज के इस कार्यक्रम में नगर उपाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुबोध कुमार, सूरज कुमार, कमलेश कुमार, श्वेता, अंशु,नगर कार्यकारिणी सदस्य रानी कुमारी, अंजलि कुमारी,ममता कुमारी, नगर सह मंत्री रोशन कुमार, संतोष कुमार, चित्रलेखा कुमारी, रेहान आलम, संतोष राज,मनीष कुमार,कुंदन,अभिषेक कुशवाहा, रंजीत कुमार, अमित उपाध्याय सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।