Sunday, November 24

रक्सौल प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतो में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव अभियान शुरू!

रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल के विभिन्न पंचायतो में सैनिटाइज करने का अभियान शुरू किया गया है।हालांकि,अनेको पँचायत में स्थानीय जन प्रतिनिधियों के द्वारा अपने स्तर से सैनिटाइज कराया गया है।बावजूद शिकायत व उठ रही मांग को ले कर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार के आदेशानुसार रक्सौल प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के गलियों एवं मुहल्लों में अग्निशमन वाहन के द्वारा ब्लीचिंग पावडर का छिडक़ाव किये जाने की पहल शुरू की गई है।रक्सौल प्रखंड के सभी मुखिया पंचायत सचिव एवं सभी वार्ड सदस्यों को निर्देश दिया गया है कि अपने अपने पंचायतो में छिड़काव से संबंधित निर्देशो का पालन करते हुए अपने देख रेख में छिडक़ाव करना सुनिश्चित करे इसके तहत सभी पंचायतो में छिडक़ाव निम्न तिथियों को निर्धारित की गई हैं जो इस प्रकार है

इसी कड़ी में 14.5.2020 से 15.5.2020 तक हरदिया पंचायत एवं परसौना तापसी पंचायत में अभियान शुरू करने का निर्देश दिया गया।वहीं16.5.2020 से 17.5.2020 तक हरनाही पँचायत एवं लौकरिया पंचायत में छिड़काव होगा।जबकि,18.5.2020 से 19.5.2020 तक धनगढवा कौड़िहार एवं पलनवा जगधर पंचायत में छिड़काव होगा।तो,20.5.2020 से 21.5.2020 तक जोकियारी पँचायत एवं पुरान्द्रा पंचायत में छिड़काव होगा।इसी तरह 22.5.2020 से 23.5.2020 तक लक्ष्मीपुर लक्ष्मनवा एवं सिसवा पंचायत में छिड़काव होगा।तो,24.5.2020 से 25.5.2020 तक नोनेयाडीह एवं भेलाही पंचायत में छिड़काव होना है।।इसी कड़ी में 26.5.2020 से 27.5.2020 तक पनटोका पंचायत छिड़काव किया जाएगा।निर्देश है कि इन सभी पंचायतो में अग्निशमन वाहन से ब्लीचिंग पावडर का छिडक़ाव कराया जाएगा।

बता दे कि इस बाबत युवा राजद नेता सैफुल आजम द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था।वहीं, अनशन की चेतावनी दी गई थी।

हालाकि, भेलाही के पूर्व मुखिया अजय पटेल ने कहा कि भेलाही समेत अनेको पँचायत में छिड़काव किया जा चुका है।बावजूद यह कदम स्वागत योग्य है।(रिपोर्ट:राकेश कुमार )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!