रक्सौल।( vor desk )।वर्तमान समय में इग्नू गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का एकमात्र माध्यम है। जिसके द्वारा पूरे देश सहित विदेशों में 250 प्रोग्रामों की पढ़ाई चल रही है जिसमें स्नातक डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्सेज प्रमुख है ।उक्त बातें आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा जनवरी 2020 के नए विद्यार्थियों एवं इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयककों को संबोधित करते हुए सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ राजीव कुमार ने कही ।
।उक्त कांफ्रेंस में रक्सौल के सी टी सी कॉलेज का प्रतिनिधित्व करते हुए केसीटीसी कॉलेज के समन्वयक प्रोफ़ेसर डॉ अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि कोरोना के कारण लॉक डॉउन की स्थिति में सभी अध्ययन केंद्र बंद है और इग्नू का सारा कार्य ऑनलाइन चल रहा है
।इसलिए आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा इंडक्शन मीटिंग यानी परिचयात्मक सत्र आयोजित की गई ।डॉ कुमार ने बताया कि इग्नू के वेबसाइट पर अध्ययन सामग्री एवं ऑनलाइन पढ़ाई के लिए कई साइट है ।जिससे विद्यार्थी लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से सप्ताह में एक बार इग्नू की वेबसाइट सर्च करने का आग्रह करते हुए कहा कि वेबसाइट पर सारी जानकारियां उपलब्ध है। लॉक डाउन समाप्त होते ही अध्ययन सामग्री छात्रों तक पहुंचा दी जाएगी। लेकिन इस बीच वेबसाइट के द्वारा अपना अध्ययन जारी रख सकते हैं। डॉ कुमार ने कहा कि जून सत्रांत परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थी 30 मई तकअसाइनमेंट जमा कर सकते हैं और उसे रीजनल कार्यालय ईमेल के द्वारा भेजना है एवं उसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखनी है । जून 2020 सत्रांत की परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थी बिना विलंब शुल्क 30 मई तक फॉर्म भर सकते हैं। स्थानीय समन्वयक प्रोफेसर डॉक्टर अनिल कुमार सिन्हा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को संबोधित करते हुए कहा कि आज अति पिछड़े क्षेत्र एवं नौकरी पेशे के कार्य में लगे विद्यार्थियों के लिये इग्नू वरदान है जिसका लाभ विद्यार्थी अपने पुस्तकों की पढ़ाई से उठा सकते हैं ।प्रो सिन्हा ने कहा कि रक्सौल जैसे अति पिछड़े क्षेत्र में स्नातकोत्तर सहित कई डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट प्रोग्राम पढ़ाई चल रही है। उन्होंने आज विद्यार्थियों को सहयोग करने के लिए शिक्षकों का मोबाइल नंबर जारी किया जिसके द्वारा केसी टी सी केंद्र पर नामांकित विद्यार्थी अपने विषय से संबंधित प्रश्नों का उत्तर मोबाइल एवं व्हाट्सएप द्वारा पूछ सकते हैं ।प्रोसेसर सिन्हा ने बताया कि जुलाई 2020 सत्र के लिए सभी कार्यक्रमों में पुनः नामांकन एवं पंजीकरण के लिए पोर्टल खुल गया है जिसकी अंतिम तिथि 30 जून है। प्राध्यापकों का नाम-प्रो0 हरिंदर प्रसाद सिंह हिमकर,हिंदी विभाग(9065068071),प्रो0 प्रमोद कुमार सिन्हा ,इतिहास(9431440090), डॉ0 अनिता सिन्हा, अर्थशास्त्र (9931433575),डॉ0 रामाशंकर प्रसाद, अंग्रेजी (8521461023)डॉ0 अनिल कुमार, वाणिज्य विभाग(9430233736),डॉ0 प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, अर्थ शास्त्र(9430698507),डॉ0 शंकर ठाकुर, अंग्रेजी(9431249095),डॉ0 हजारी प्रसाद गुप्ता, वाणिज्य(7903234922)।
कृपया नेपाल में फंसे भारतीयों के विषय में भी आवाज उठाने का कार्य करे।