रक्सौल।( vor desk )।बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के नए कुलसचिव के रूप में डॉ. रामकृष्ण ठाकुर की नियुक्ति की गई है।उनके द्वारा शुक्रवार को पद भार सम्भाल लेने के बाद केसीटीसी कॉलेज के प्राचार्य समेत शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मियों ने उन्हें बधाई दी है।बताया गया है कि राजभवन सचिवालय की ओर से गुरुवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई थी। इससे पहले डॉ.रामकृष्ण आरएन कॉलेज हाजीपुर में अंग्रेजी के प्राध्यापक थे ।
बता दें कि कर्नल अजय कुमार राय के इस्तीफा देने के बाद से परीक्षा नियंत्रक डॉ.मनोज कुमार कुलसचिव के प्रभार में थे। इसके बाद विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव के चयन के लिए कुछ शिक्षकों का नाम राजभवन को भेजा गया था। इसमें डॉ.रामकृष्ण की नियुक्ति कुलसचिव पद पर की गई है।
उनके पदस्थापना का स्वागत करते हुए रक्सौल स्थित के सी टी सी कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 जयनारायण प्रसाद एवं सभी प्राध्यापकों ने बी आर ए बिहार विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलसचिव प्रो0 रामकृष्ण ठाकुर को बधाई देते हुए कहा है कि विश्वविद्यालय के सभी समस्याओं का समाधान शीघ्र होगा।वहीं भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रो0 डॉ0 अनिल कुमार सिन्हा ने नये कुलसचिव को बधाई देते हुए कहा कि नौ विषयों में नियुक्त गेस्ट टीचरों का वेतन भुगतान शीघ्र करने की व्यवस्था की जाय ।क्योकि कोरोनो महामारी के लॉक डाउन के कारण उनकी स्थिति अत्यंत दयनीय बनी हुई है।प्रो0 सिन्हा ने 15 विषयों कके गेस्ट टीचरों को विभिन्न कॉलेजों में पद स्थापन की मांग की है ।इनका योगदान मार्च माह में ही विश्वविद्यालय में करा लिया गया था पर आज तक उन्हें कालेजों में नहीं भेजा गया। नये कुलसचिव को बधाई देने वालों में प्रो0 राजीव पांडेय, डॉ0 चंद्रमा सिंह, प्रो0 राजकिशोर सिंह,डॉ0 प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, प्रो0 जगदीश गुप्ता आदि प्रमुख हैं।