युवक का मानसिक सन्तुलन खराब बताये जाने पर ओपी प्रभारी ने उसे परिजनों को सौपा
रक्सौल।( vor desk )।भेलाही बाजार स्थित शत्रुधन साह के किराना दुकान से एक युवक ने समान खरीदने के बहाने गल्ला के पास रखा मोबाइल उठा लिया। मोबाइल उठाते हुए देखने पर दुकानदार और दो और ग्राहको ने देख लिया।फिर क्या था मौके पर उसकी जमकर पिटाई कर दी। उसके बाद युवक को भेलाही ओपी प्रभारी संतोष कुमार के हवाले कर दिया गया। अरोपी से पुछताछ पर उसने अपना नाम दिलिप कुमार ,पिता- जयराम सहनी ग्राम बड़ा परेउवा रक्सौल निवासी बताया है। हालाकि थाना मे उक्त युवक द्वारा अजीबो गरीब के हरकत देखने को मिला। जैसे खुद ही रस्सी गले मे डाल फांसी लगाने की कोशिश करते हुये वह अनाप शनाप शब्द बोल रहा था। बोल रहा था बीवी ने धोखा दे दिया। रिश्तेदार संग चक्कर चलाती है। और भी बहुत कुछ बड़बड़ा रहा था।
बाद में पुलिस की सूचना पर उसके परिजन पहुंच कर उसे पागल और सनकी बताया।और बोले की इसकी दिमागी संतुलन ठीक नही है।युवक की माँ का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था।
ओपी प्रभारी संतोष कुमार ने आरोपी को उसके बार बार ऊल जुलुल हरकतो के कारण कुछ देर हथकड़ी मे रखा। उसके बाद डरा धमका कर छोड़ दिया।चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अगली बार ऐसी कोई गलती देख लेंगे तो सीधे जेल मे डाल देंगे।
हालांकि दुकानदार शत्रुघ्न साह ने एक लिखित बयान मे कहा कि मेरे तरफ से कोई शिकायत नही है आरोपी को छोड़ दिया जाये।( रिपोर्ट:विजय कुशवाहा )