रक्सौल।( vor desk )।भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा शनिवार को रक्सौल में एसएसबी 47 वीं बटालियन के जवानों के बीच 220 सैनिटाइजर एवं 220 ग्लब्स बांटने का कार्य किया गया जिसका नेतृत्व भाजयुमो के जिला अध्यक्ष प्रोफ़ेसर मनीष दुबे ने किया। इस अभियान में रतन कुमार गुप्ता ,चंदन कुशवाहा, छोटू कुमार, परवेज आलम आदि शामिल थे।प्रो0 मनीष दुबे ने बताया कि एसएसबी जवान जो आज बॉर्डर पर तैनात है दिन रात देश की सेवा में हैं। भारत नेपाल की सीमा खुली हुई है और भारत की सीमाओं को देखभाल करने का पूरा जिम्मा एसएसबी के जवानों पर के कंधों पर है। ऐसे में एसएसबी की जिम्मेवारी बहुत बढ़ जाती है ।इसलिए उन्हें सुरक्षित रखने की दृष्टि से युवा मोर्चा ने यह कार्य किया है ।प्रोफेसर दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मानव जीवन की रक्षा को सर्वोपरि महत्व देकर भारत में लॉक डाउन का रास्ता अपनाया और जीवन क्षति को बचा लिया। प्रोफेसर दूबे ने कहा कि कोरोना से संघर्ष में भारत के जनसामान्य में त्याग और सर्वोच्च मानववाद के अनुकरणीय आदर्श पेश किए जा रहे हैं ।
प्रोफ़ेसर दूबे ने कहा कि महामारी से जूझते हुए केंद्र और राज्य अपना कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं ।इस कठिन समय में सभी देशों ने अपने अपने ढंग से प्रयास किए हैं लेकिन भारत के प्रयासों की प्रशंसा विश्व स्वास्थ्य संगठन सहित विश्व की अनेक संस्थाओं ने की है। भारत विश्व में अग्रणी भूमिका निभाने का कार्य कर रहा है ।भारत ने दुनिया के तमाम देशों की भी चिंता की है। प्रो0 दूबे ने कहा कि बेशक तमाम विकसित देशों की तुलना में हम गरीब देश है लेकिन भारत के मन की आंतरिक समृद्धि दुनिया के सभी देशों से ज्यादा है और हमारे आर्थिक समृद्धि का स्रोत हमारी संस्कृति है। वर्तमान में देश को हमारे तन मन और धन तीनों की आवश्यकता है। मोर्चा कार्यकर्ता स्वयं तीनों दृष्टि से त्याग कर आज समाज में योगदान देने का कार्य कर रहे हैं।