रक्सौल।( vor desk )।देश मे लॉक डाउन 0.3 लागू होने की घोषणा के बाद गरीब व असहाय के साथ ही मध्यम वर्ग भी परेशान दिख रहा है।सबसे ज्यादा चिंता भूख की है,जो अब भारी पड़ने लगी है।लेकिन,सुखद यह है कि ऐसे मुसीबत के दौर में सामाजिक कार्यकर्ता सम्पन्न लोग आगे आ रहे हैं और लगातार मदद के हाथ बढ़ा रहे हैं।
अनेको लोग ऐसे हैं जो प्रचार से दूर मदद में जुटे हुए हैं।शहर में जो राशन व भोजन के पैकेट बंट रहे हैं।उसमें वैसे लोगों का भी योगदान है ,जो,सेवा में विश्वास रखते हैं।
इसी कड़ी में शहर के श्रीराम पथ कोइरिया टोला के नवयुवकों की टोली पिछले एक सप्ताह से भोजन बनवा कर उसे विभिन्न माध्यमों से गरीबों का पेट भर रहे हैं। यह भोजन असहायों के बीच वितरण किया जा रहा है। इस कार्य मे जीतन चौरसिया, अमित श्रीवास्तव, नितिन कुमार, पिंटू गुप्ता, संदीप कुमार जायसवाल, अभिषेक श्रीवास्तव व दिलीप अग्रवाल आदि मिल कर यह कार्य कर रहे हैं।उनका कहना है कि हमारा उद्देश्य सेवा करना है,ताकि,गरीब व असहाय भूखे न सोएं।