Saturday, November 23

अम्बेडकर ज्ञान मंच के नि:शुल्क शिक्षण केंद्र का निरंतर हो रहा विस्तार आधा दर्जन केंद्र स्थापित!

रक्सौल।(vor desk )।अनुमंडल क्षेत्र में अम्बेडकर ज्ञान मंच के द्वारा निशुल्क शिक्षण केंद्र खोले जाने का सिलसिला जारी है।अब तक मंच के तत्वावधान में करीब आधा दर्जन शिक्षण केंद्र खोले जा चुके है।रक्सौल प्रखण्ड के रतनपुर गांव में संजू कुमारी ने 06 वर्ष से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का बीड़ा उठाई है।इसी कड़ी में उक्त बालिका ने रतनपुर गांव के अनुसूचित जाति के टोले में निःशुल्क शिक्षण केंद्र खोलकर शिक्षा दान की प्रक्रिया शुरू कर दी है जबकि हरदिया गांव में अम्बेडकर ज्ञान मंच के ही ताराचंद राम ने भी निशुल्क शिक्षण केन्द्र का शुभारंभ कर दिया है।इसी तरह प्रखण्ड के लक्ष्मीपुर-लक्ष्मनवा पंचायत के लक्ष्मनवा गांव में भी कामोद राम ने भी अम्बेडकर ज्ञान मंच के बैनर तले निशुल्क शिक्षण केंद्र खोल दिया है।इस केंद्र पर सुबह-शाम दो-दो घंटे अभिवंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा देने का कार्य सुचारू रूप से होने लगा है।इस बाबत पूछे जाने पर मंच के सदस्य ताराचंद राम व कामोद राम ने बताया कि अम्बेडकर ज्ञान मंच,रक्सौल अपने उद्देश्यों के प्रति संकल्पित है।हमारा लक्ष्य है अनुसूचित जाति-जनजाति,पिछड़ी जातियों व अल्पसंख्यकों के साथ ही अभिवंचित वर्ग का एक भी बच्चा स्कूली शिक्षा से वंचित नही रहे।इसके लिए हमारे मंच के बैनर तले 14 अप्रैल तक रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र के अभिवंचित वर्गो के टोले व मुहल्ले में निशुल्क शिक्षण केंद्र खोल दिये जायेंगे।इसके लिए मंच लगातार प्रयासरत है।इधर,अम्बेडकर ज्ञान मंच के संस्थापक मुनेश राम ने बताया कि रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण इलाकों में भी अम्बेडकर ज्ञान मंच निशुल्क शिक्षण केंद्र खोलने के लिए कृत संकल्पित है।इसके लिए एससी-एसटी,ईबीसी-ओबीसी,माइनॉरिटी वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युववर्गो के साथ ही समाज के बुद्धिजीवी वर्ग भी आगे आ रहे है जिनके नेतृत्व में शिक्षादान जैसे महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे है।श्री राम ने समाज के जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों से भी अपील करते हुए कहा है कि वे मंच के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए आगे आवें व शिक्षा व ज्ञान से वंचित समाज के उत्थान में योगदान दें।मंच के अध्यक्ष मथुरा राम का दावा

है कि बाबा साहेब के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए हमारा मंच अग्रसर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!