रक्सौल।(vor desk )। शुक्रवार को शहर के संत जोसेफ विद्यालय में स्वतंत्र भारत के दुसरे प्रधानमंत्री सह भारत-रत्न लालबहादुर शास्त्री की 52 वीं पुण्यतिथि पर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह गोपालगंज प्रभारी प्रो.अखिलेश दयाल व विद्यालय के संचालक अमरुल हक ने संयुक्त रुप से लालबहादुर शास्त्री के तस्वीर पर पुष्पार्पण किया ।प्रदेश महासचिव सह प्रभारी ने महान विभूति सच्चे गांधीवादी शास्त्री के विचारो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हरित क्रांति किसान एवं जवानो की सबलता इनके कार्यकाल मे हुआ।जय जवान जय किसान का नारा बुलंद करने का काम पूर्व प्रधानमंत्री ने किया ।भारतीय स्वतंत्रा संग्राम की लङाई में भूमिका इनकी सराहनीय रही 1921 के असहयोग आन्दोलन में जेल भी गये ।महात्मा गांधी के साथ दांडी यात्रा,भारत छोङो आन्दोलन में अहम भूमिका निभायी।स्वतंत्रा आन्दोलन में लोगो का आहृवान करते हुए मरो नही मारो का नारा दिया।इनका विश्वास कांग्रेस की विधारधारा से प्रेरित था।देश के प्रधानमंत्री के रुप में देश को सबल और सशक्त बनाने का काम इन्होने किया।उक्त कार्यक्रम में ईश्वरचन्द्र प्रसाद,सुनिल सिंह,शाहिद,लक्की कुमारी,दीपेन्द्र गोस्वामी,पूजा कुमारी,रंजीत कुमार,म.हबीबुल्लाह,सोनी कुमारी,आरती कुमारी,काजल कुमारी,गोलू,शाहिद अफरीदी,रत्नेश कुमार उपस्थित थे।