रक्सौल।(vor desk )।बिहार में शराब पर प्रतिबन्ध लगे कई माह बीत गए है ।उसके बाद भी शराब पिने एव पिलाने का दौर कम होने का नाम नहीं ले रहा है ।यह अलग बात है की सामाजिक स्तर पर शराबी सड़क पर नहीं दिखते पर अब घर पर भी बैठे बिठाए शराब बड़ी आसानी से मिल जा रही है। बिहार के आसपास के इलाको से बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी हो रही है ।आए दिन ऐसे शराब तस्करों पर पुलिस प्रशासन द्वारा लगाम भी लगाया जा रहा है पर कानून शराबियो के लिए मजाक सा बन गया है ।या यूं कहे की इन शराबियो को कानून का डर ही नहीं है ।तभी तो आए दिन बिहार नेपाल सीमा के रक्सौल बीरगंज सड़क खंड पर शराबी शराब का सेवन के साथ अपने शरीर सहित अन्य मध्यमो से शराब की बोतले बिहार में ला रहे है और शराब की गुप्त महफिले सजा रहे है ।शाम ढलते ही ऐसे शराबी सीमा पर दिख जाएगे जो आए दिन नेपाल से सेवन कर आते है और अपने साथ कुछ बोतलें भी ले आते है।ऐसे कई लोग दिख जाते है जो पकड़े जा चुके हैं।उसके बाद भी ये अपनी आदत से मजबूर है ।एक शराबी की माने तो वह अपने लत के आगे बेबस है ।कानून का डंडे लगने के बाद भी वह चोरी छिपे शराब की महफिले सजाता है। ऐसे ही एक शराबी की रक्सौल स्टेशन परिसर से रेल प्रशासन ने प्लेटफ्रॉम नम्बर दो से तीन बोतल नेपाली शराब के साथ अपने हिरासत में लिया ।जो सीमा पार बीरगंज से शराब ले कर आ रहा था ।इस सम्बन्ध में जीआरपी थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया की दैनिक जांच के क्रम में बुधवार की देर शाम रक्सौल वार्ड 16 निवासी अनवर आलम को नेपाली कस्तूरी निम्बू फ्रेस नामक तीन बोतल शराब के साथ अपने हिरासत में लिया गया है ।जिस पर कांड संख्या 2/19 दर्ज कर 30(ए)के तहत कार्यवाही की जा रही है ।