रक्सौल।( vor desk )। प्रयास जुवेनाइल एड सेन्टर के तत्वाधान में शहर के तुमड़िया टोला वार्ड संख्या 3 के नागरिकों को कोविड 19 (कोरोना) वायरस से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया।इस दौरान लोगों को स्वच्छ रहने, लॉकडाउन का पालन करने और बहुत जरूरी हो तो बाहर जाने पर अपने से दूसरे व्यक्ति के बीच कम से कम 5 फिट की दूरी बनाये रखने और मास्क या गमछा का उपयोग हमेशा करने के लिए प्रेरित किया गया।
प्रयास संस्था की आरती कुमारी के द्वारा घर घर जा कर मास्क एवं हाथ धोने हेतु साबुन वितरण किया गया। उन्हें घर में रहने का निवेदन किया गया ।ताकि हमारे भारत में आए हुए कोरोना महामारी को रोका जा सके। टीम ने इस दौरान खास कर लोगों से अपने बच्चों और बुजुर्गों को सुरक्षित घर में रखने की अपील की । मौके पर प्रयास संस्था से राज गुप्ता, चाइल्ड लाइन से अमित कुमार, किरण कुमारी, रंजन किशोर मिश्रा एवं अजय कुमार तथा कपड़ा बैंक से अखिलेश कुमार शामिल थे।