Saturday, November 23

डीआरएम रबिन्द्र जैन ने किया रक्सौल स्टेशन का निरीक्षण,दिए आवश्यक निर्देश !

रक्सौल।(vor desk )। समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम रवींद्र कुमार जैन ने रक्सौल स्टेशन और रनिंग रूम का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने रेलवे माल गोदाम का निरीक्षण किया और उसे विकसित करने के मुद्दे पर चर्चा की।साथ ही आवश्यक निर्देश दिया। वहीं,रेल विद्युतीकरण का भी जायजा लिया। इस क्रम में स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने पहुच कर उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा।जिसमें रेल ओवर ब्रिज,फुट ओवर ब्रिज व रेल सड़क को लेे कर ध्यानाकर्षण किया।इस पर उन्होंने कहा कि ओवर ब्रिज का कार्य राज्य सरकार के एनओसी के कारण बाधित है ।बता दे कि शनिवार की दोपहर डीआरएम श्री जैन स्पेशल ट्रेन के सैलून से उतरे।इस दौरान रेल गुमटी से लगे इंडियन ऑयल डिपो के बगल से गुजर रहे रेलवे ओएचई वायर को अव्यवस्थित देख कर रेलवे के स्थानीय रेल कर्मियों से उसकी जानकारी ली। फिर इंडियन ऑयल अधिकारियो का ध्यानाकर्षण किया।इंडियन ऑयल डिपो पहुच कर सुरक्षा दृष्टिकोण से हिदायत दी। फिर रेल लाईन होते हुए पैदल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं 02 पर पहुँचे। जहाँ पर एक जीर्ण शीर्ण भवन को तत्काल तोड़ने का निर्देश स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार को दिया।लाईन नं 5, 6, 7 पर मालगाड़ी खड़ी होने के कारण मालगोदाम निरीक्षण रेल ओभरब्रिज से किया। जिस दौरान उन्होंने कहा कि मालगोदाम परिसर में जो शेड जर्जर है उसे तत्काल तोड़वाया जाये। फिर साइड में कही सोलर पम्प लगाने का निर्देश दिया। साथ ही स्टेशन संख्या एक, पार्सल, रेलवे पार्क,नवनिर्मित रेल रोड का निरीक्षण करते हुए रनिंग रुम पहुँच कर आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर सीनियर डीसीएम बीरेंद्र कुमार, डीएन टू बीएन झा,सीनियर डीएसटीई अभिषेक कुमार, आरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट अजित कुमार शाही,डीभिजन ऑपरेशन मैंनेजर राजू कुमार, आईओडब्लू तपस राय,स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह,माल अधीक्षक अजय कुमार सहित स्थानीय रेल कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!