Saturday, November 23

रक्सौल एसडीओ अमित कुमार व नगर परिषद के उप सभापति काशी नाथ ने किया छठ घाट का जायजा

रक्सौल।(vor desk )।शांति, सुरक्षा और हर्षोल्लास से छठ पूजा सम्पन्न कराने की लिये रक्सौल प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।घाटों की साफ सफाई व विधि व्यवस्था को ले कर आवश्यक पहल चल रही है।इसके लिए नगर परिषद को भी निर्देशित किया गया है।ताकि,घाट स्वच्छ व सुंदर दिखे।उक्त बातें रक्सौल एसडीओ अमित कुमार ने शनिवार को रक्सौल के सरिसवा नदी तटवर्ती आश्रम रोड छठ घाट के निरीक्षण के बाद कही।इस मौके पर नगर परिषद के उप सभापति काशी नाथ प्रसाद व आश्रम रोड छठिया घाट पूजा समिति के पुजारी गणेश झा मौजूद थे।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि घाटो की सुरक्षा दृष्टिकोण से घेराबंदी की जाएगी।इतनी जगह होगी कि श्रद्धालुओ को परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि घाटों पर मोनिटरिंग के लिए नियंत्रण कक्ष बनेगा।उन्होंने कहा कि रेल पुल को देखते हुए पूजा कमिटी को सतर्कता के लिए कहा गया है।ताकि, वे माइकिंग से श्रद्धालुओ को आगाह करे।सावधानी से रेल ट्रैक पार करें।रेल पुल पर श्रद्धालु खड़े न हों।
उन्होंने नदी में चचरी पुल बनाये जाने पर आड़े हाथों लिया और कहा कि पूजा कमिटी किसी भी तरह के अप्रिय स्थिति में तुरन्त प्रशासन को सूचित करें।उन्होंने नगर परिषद के उप सभापति को कहा कि घाट की सफाई में कोई कोताही नही होनी चाहिए।सौन्द्रीयकरण का पूरा ख्याल रखें।
बता दे की रक्सौल नगर परिषद क्षेत्र में कुल 13 छठ घाट है। अनुमण्डल पदाधिकारी अमित कुमार ने इस बाबत कहा कि सभी घाटो पर सफाई ,सुरक्षा और लाइट की विशेष व्यवस्था की जायेगी।खतरनाक घाटो की चारो तरफ से घेरा बंदी की जायेगी।ताकि कोई भी छठ व्रती अंदर गहराई में नहीं जाय।कोई हादसा नही हो।किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिये सभी भीड़ भाड़ वाले घाटो पर नियंत्रण कक्ष औ्र मेडिकल कैम्प की स्थापना की जायेगी।माइकिंग् के द्वारा सभी लोगो को सतर्क भी किया जायेगा।विधि व्यवस्था को ले कर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ अग्निशामक दश्ता की तैनाती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!