Saturday, November 23

अंबेडकर ज्ञान मंच ‘प्रेरणा दिवस’ के रूप में मनाएगा बाबा साहेब का महापरिनिर्वाण दिवस!

रक्सौल।(vor desk )।नगर के एक आवासीय होटल में रविवार को अम्बेडकर ज्ञान मंच की बैठक संस्थापक मुनेश राम की निगरानी व पूर्व मुखिया मथुरा राम की अध्यक्षता में आहूत हुई।इस बैठक में मंच के सदस्यों द्वारा बाबा साहेब के आदर्शो व विचारधाराओं को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया।वक्ताओं ने कहा कि समाज के सबसे अंतिम पायदान पर बैठे लोगों को संवैधानिक तौर-तरीके से आगे लाने का आह्वान किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए मंच के संस्थापक मुनेश राम ने कहा कि सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति आंदोलन के लिए युवा वर्ग को संगठित होकर शिक्षा का प्रसार करने का आह्वान किया तथा कहा कि शिक्षा,सुरक्षा,सम्मान चाहिए,रोटी,कपड़ा मकान चाहिए।मानव-मानव एक समान ऐसा भारत महान चाहिए जैसे विचारधारा को आत्मसात करने होंगे।हमें अपने महापुरुषों के बताए गए रास्ते पर चलकर अपने सामाजिक उन्नति के लक्ष्य को हासिल करने है।बतौर अतिथि चन्द्रकिशोर पाल ने कहा कि स्वाभिमानी व्यक्ति ही जानता संघर्ष की परिभाषा,इसलिए कभी भी हमें अपने स्वाभिमान से समझौता नही करने है।बाबा साहेब व मान्यवर कांशीराम साहेब के बताए गए रास्ते पर चलकर ही हम अपना संवैधानिक अधिकार हासिल कर सकते है।मंच की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मुखिया मथुरा राम ने अनुसूचित जाति,जनजाति,अति पिछड़े वर्ग,पिछड़े वर्ग व अल्पसंख्यक समाज के नौजवानों को सामाजिक जागृति के लिए आगे आने का आह्वान किया।वक्ताओं ने आगामी 6 दिसम्बर को बाबा साहेब के महापरिनिर्वाण दिवस को संकल्प दिवस सह प्रेरणा दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया गया।इस मौके पर बाइक जुलूस के साथ शिक्षा व स्वच्छता जागृति रैली निकालने का फैसला लिया गया।इस मौके पर मंच की प्रखंडस्तरीय तदर्थ कमिटी के गठन भी किया गया,जिसमें सर्वसम्मति से सुनील कुमार राम को रक्सौल,राम प्रवेश कुमार को रामगढ़वा,आदापुर के बरवा पंचायत के मुखिया संजू कुमार को आदापुर व अरविंद कुमार रजक को छौड़ादानों प्रखंड के संयोजक मनोनीत किया गया।इस मौके पर मुखिया संजू राम, शाहजहाँ अंसारी,हनुमान बैठा,रामपूजन राम,मनोज कुमार रजक,अमल राम भक्त,भोला राम,भाग्यनारायन साह,शिवचन्द्र राम,कृष्णा राम,नंदलाल राम,रामावतार राम,राजीव कुमार,जगदीश राम,नवल राम,सुरेन्द्र राम,देवनाथ राम,संतोष राम,कमोड कुमार,इन्द्रासन राम,ताराचंद राम,विक्रम राम,लालबहादुर राम,नंदू राम,गौतम कुमार राम,रविन्द्र राम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!