रक्सौल।( vor desk )।कोरोना वायरस संक्रमण को के ले कर जहाँ सीमा पर कड़ी जांच व एहतियात बरता जा रहा है,वहीं,इस मामले में सामाजिक संगठन जागरूक करते नजर आ रहे हैं।इस बार महिलाओं ने जागरूकता अभियान चलाया और ऐसे लोगों को मास्क व साबुन आदि बांटे जो कम पढ़े लिखे या इसे खरीद करने में अक्षम हैं।
इस कड़ी में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के सदस्यों ने जागरूकता लोगों के बीच सलाह
सुझाव देने के साथ साथ सैकड़ो लोगों में मास्क व साबुन को वितरण किया।
इस दौरान अखिल भारतीय
मारवाड़ी महिला सम्मेलन के अध्यक्ष विणा गोयल व सचिव सोनू काबरा ने बताया कि यह हमारा दायित्व है कि लोगों को जागरूक करें।क्योंकि,रिक्शा, ई रिक्शा व फल-सब्जी बेचने वाले भीड़ भाड़ में रहने व तरह तरह के लोगों के सम्पर्क में रहते हैं।ऐसे में उन्हें जागरूक होने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि हम सभी यह प्रतिज्ञा करें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिए गए दिशा
निर्देश के अनुसार 22 मार्च 2020 दिन रविवार को जनता कर्फ्यू को सफल बनाएंगे।
कम से कम अपने परिवार के सभी सदस्यों को अपने साथ घर पर रहने की सलाह सुझाव दें। क्योकि बताया जा रहा है कि वैज्ञानिक दृष्टि से
देखा जाए तो 24 घंटे का कर्फ्यू वॉयरस चक्र में एक ब्रेक साबित हो सकता है।
इस दौरान संस्था की शिखा रंजन ने बताया कि करीब सौ लोगों को मास्क व साबुन दिया गया।इस क्रम में बताया गया कि कोरोना वॉयरस से बचने के लिए मास्क का
प्रयोग करना काफी जरूरी है। अगर आप अपने घर जाये तो साबुन से हाथ जरूर
धोए। जिस जगह पर ज्यादा भीड़- भाड़ रहता है वहा जाने से बचें। इस अभियान
में शामिल संस्था की सुनीता शाह ने कहा कि हम महिलाओं को भी जागरुक कर रहे हैं,क्योंकि वे घरों में रहती हैं।लेकिन, उन्हें भी सतर्क व सुरक्षित रहना है।