रक्सौल।(vor desk )। भारत सरकार द्वारा लाए गए नागरिकता संशोधन कानून के प्रति जागरूकता फैलाने एवं इस कानून के विरोध के नाम पर देश भर में हो रही हिंसा एवं राजनीतिक षड़यंत्र के खिलाफ कल सोमवार(23 दिसंबर) को दोपहर में रामजानकी मंदिर प्रांगण, रक्सौल बाजार से “समर्थन यात्रा” निकाली जाएगी जो नगर का परिभ्रमण करेगी। इस बात की जानकारी देते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुबोध कुमार ने बताया कि पूरे देश में सीएए के विरोध के नाम पर एक वर्ग विशेष को भ्रमित कर हिंसा व अराजकता का माहौल बना दिया गया है जो बेहद चिंतन का विषय है। इस परिस्थिति में देश के अखंडता व संविधान के सुरक्षा हेतु एबीभीपी पहल करके सर्वत्र देश में रैली निकालकर नागरिकों को जागरूक कर भयमुक्त माहौल बनाने हेतु प्रयासरत है। इसी संदर्भ में इस कानून के समर्थन में जागरुकता हेतु यह समर्थन यात्रा आयोजित हो रही है। इस बाबत शनिवार को विभिन्न कोचिंग संस्थानों में एबीभीपी के कार्यकर्ताओं ने छात्र छात्राओं व शिक्षकों से इस कार्यक्रम में सहभागिता की अपील की।साथ ही रविवार को इस कार्यक्रम का नगर में प्रचार प्रसार भी कराया गया। आज इसी कार्यक्रम के सफलता को लेकर एक बैठक आयोजित की गई ।जिसमे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक प्रो० राज किशोर सिंह, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रो० पंकज कुमार, सीमा जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष महेश अग्रवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष कन्हैया सर्राफ, भाजयुमो से कमलेश कुमार, केसीटीसी छात्रसंघ अध्यक्ष प्रशांत कुमार, धीरज कुमार, संतोष कुमार, सूरज कुमार, प्रभात सर्राफ, विकास कुमार, दुर्गेश रंजन, रजत सर्राफ सहित विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित विभिन्न कार्यकर्ताजन शामिल हुए।