जल जीवन हरियाली,नशा मुक्ति व दहेज उन्मूलन को ले कर 19 जनवरी को मानव श्रृंखला
रक्सौल (vor desk)। मानव श्रृंखला को सफल बनाने को लेकर मंगलवार को एसडीओ अमित कुमार के नेतृत्व में अनुमंडल प्रशासन द्वारा मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी।
जल – जीवन हरियाली, नशा मुक्ति एवं दहेज मुक्त अभियान को लेकर आगामी 19 जनवरी को यह मानव श्रृंखला आयोजित होना है। इस मानव श्रृंखला की सफलता हेतु निकली मोटरसाइकिल रैली का नेतृत्व एस डी ओ अमित कुमार एवं पीजीआरओ आनंद प्रकाश तथा अवर निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह आदि कर रहे थे।
उक्त रैली अनुमंडल कार्यालय से निकलकर शहर के विभिन्न गली – मोहल्लों एवं चौक – चौराहों से होते हुए पुनः अनुमंडल कार्यालय में पहुच कर संपन्न हुई।
रैली में शामिल सभी लोगों ने जल – जीवन हरियाली अभियान से संबंधित स्लोगन लिखे कट आउट अपनी – अपनी मोटरसाइकिल में लगाये ” पानी है हरियाली है, जीवन मे खुशहाली है”। ” 19 जनवरी 2020 को मानव श्रृंखला की तैयारी है”—- आदि नारे लगाते चल रहे थे।
इस बाबत एसडीओ श्री कुमार ने बताया कि सिर्फ रक्सौल प्रखंड में बाटा चौक से रघुनाथपुर बोर्डर तक व कोइरिया टोला नहर चौक से कौड़िहार नहर चौक तक करीब 8 . 5 किलोमीटर मानव श्रृंखला बनेगी। जिसमें करीब पन्द्रह हजार लोगों की सहभागिता होगी।
मौके पर बीडीओ कुमार प्रशांत, सीओ सुनील कुमार मल्ल सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण मौजूद थे