Saturday, November 23

नेपाल भ्रमण वर्ष 2020 को सफल बनाने के लिए सबों का सहयोग जरूरी:मंत्री रामनरेश राय


नेपाल भ्रमण वर्ष 2020,तीर्थकर जयंती व पार्श्व नाथ जयंती पर बीरगंज में गोष्ठी आयोजित


बीरगंज।( vor desk )।नेपाल भ्रमण वर्ष 2020, तीर्थंकर भगवान श्री पार्श्वनाथ जयंती एवं शांतिदूत आचार्य श्री महाप्रज्ञ जन्म शताब्दी वर्ष समारोह के अवसर पर शानिवार को जैन तेरापंथ भवन बीरगंज में गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा बीरगंज के अध्यक्ष राज कुमार वैध के द्वारा की गई।
इस कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि नेपाल के प्रदेश संख्या 2 के संस्कृति-पर्यटन-वन तथा वातावरण मंत्री राम नरेश राय थे ।जबकि विशिष्ट अतिथि बीरगंज महानगर पालिका के मेयर विजय कुमार सरावगी तथा नेपाल भ्रमण वर्ष 2020 के प्रदेश न.2 के संयोजक मनीष झा थे। उक्त कार्यक्रम में बतौर अतिथि संस्था शिरोमणि जैन श्वेताम्बर तेरापंथ महासभा के नेपाल आंचलिक प्रभारी व नेपाल भ्रमण वर्ष 2020 पर्सा जिला संयोजक अशोक कुमार वैद्य, मोहन प्रधान, सुधीर उपाध्याय एवम बीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास के कार्यवाहक दूत रमेश चतुर्वेदी थे। कार्यक्रम की शुरुवात स्वागत गीतिका सघान तेरापंथ महिला मंडल के द्वारा किया गया। तत्पश्चात इस कार्यक्रम में महासभा प्रभारी नेपाल व नेपाल भ्रमण वर्ष 2020 पर्सा जिला संयोजक अशोक कुमार वैद्य ने अपने मंतव्य में आचार्य महाप्रज्ञ के जीवन के बारे , नेपाल भ्रमण वर्ष 2020,ओर भगवान पार्श्वनाथ के बारे में बताया। तत्पश्चात सभी अतिथिगण को जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा बीरगंज के अध्यक्ष राजकुमार वैध ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का विधिवत उद्धघाटन प्रमुख अतिथि के द्वारा गमला में पौधा को पानी डाल कर किया गया। उसके बाद आचार्य महाप्रज्ञ जी के जीवन के ऊपर बनी एक लघु फ़िल्म का भी अवलोकन करवाया गया।इस कार्यक्रम के प्रमुख वक़्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी की विदुषी शिष्या समणी निर्देशिका जयंती प्रज्ञा , समणी सन्मति प्रज्ञा और वरिष्ठ पत्रकार चंद्रकिशोर झा थे। समणी जयंत प्रज्ञा ने अपने मंतव्य में भगवान पार्श्वनाथ ओर आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी जीवन के बारे में विस्तृत जानकारी दी और उनके द्वारा दिये गए संदेशो को जन जन तक पहुचाने की अपील की । साथ मे नेपाल भ्रमण वर्ष 2020 की ओर इस कार्यक्रम की शुभकामनाएं प्रेषित की। इसके बाद समणी सन्मति प्रज्ञा ने भी अपना मंतव्य दिया और इस कार्यक्रम के लिए अपनी मंगलकामना दी। वरिष्ठ पत्रकार चंद्रकिशोर झा, नेपाल भ्रमण वर्ष 2020 के प्रदेश न.२ नेपाल के संयोजक मनीष झा, विशिष्ट अतिथि विजय कुमार सरावगी, कार्यवाहक महावाणिज्य दूत रमेश चुतर्वेदी , मोहन प्रधान , पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्याम बंजारा आदि ने भी अपना मंतव्य दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!