Saturday, November 23

एडीआरएम एस आर मीणा ने किया रक्सौल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, गंदगी देख लगाई फटकार!

रक्सौल।(vor desk)। समस्तीपुर रेल मंडल के एडीआरएम एस आर मीणा ने रविवार को रक्सौल स्टेशन का निरीक्षण किया।समस्तीपुर के अधिकारियों की एक टीम के साथ पहुचे एडीआरएम ने पूरे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया।निरीक्षण के क्रम में गंदगी बिखरे देख कर उन्होने स्थानीय अधिकारियों को जमकर फटकार लगायी। एडीआरएम श्री मीणा ने स्थानीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि आइंदा यह शिकायत नही मिलनी चाहिए।एक ओर रेलवे स्वच्छता अभियान पर जोर दे रही है।दूसरी ओर गंदगी का आलम है।ऐसे नही चलेगा।लापरवाही पर कार्रवाई होगी।उन्होने रक्सौल स्टेशन के पार्सल घर, बुकिंग कार्यालय, आरक्षण कार्यालय, पूछताछ कार्यालय ,प्लेटफॉर्म आदि का भी निरीक्षण किया। स्टेशन पर बिजली के तार इधर उधर बिखरा देख उन्होने एसएसई राजेश कुमार राज को बिजली के तारो को अविलम्ब दुरुस्त करने का निर्देश दिया।इसके बाद वे अधिकारी विश्रामालय पहुंचे, जहां पर गेट पर लगी गंदगी देख आइओडब्लू तापस राय से इसकी सफाई कराने का निर्देश दिया।वहीं रनिंग रूम के निरीक्षण में भी एडीआरएम को कई सारी कमियां मिली, जिसको प्वाइंट आउट करते हुये रनिंग रूम के इंचार्ज मो0 जहांगीर आलम को इसे ठीक करने का निर्देश दिया।वहीं वहां पर सफाई की व्यवस्था में कमी देख इसे तुरंत ठीक करने की बात कहीं। उनके द्वारा रनिंग रूम में चालको से भी फिडबैक लिया गया और चालको के द्वारा बतायी गयी समस्या के समाधान का निर्देश दिया गया। मौके पर एडीएमई एनएचएम राजीव कुमार, एईटीआरडी सुनिल कुमार, एसएस अनिल कुमार सिंह, इंस्पेक्टर राज कुमार, कोचिंग सुपरवाइजर उमेश कुमार, वाणिज्य अधीक्षक के के सिंह, अभियंता सतीश कुमार, देवेन्द्र मोहन, बीपी जायसवाल सहित अन्य मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!